ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

किसान आंदोलन के समर्थन एवं बिहार विधानसभा में शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में करगहर में महागठबंधन द्वारा भारत बंद सफल

किसान आंदोलन के समर्थन एवं बिहार विधानसभा में शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में करगहर में महागठबंधन द्वारा करगहर विधानसभा के पूर्व सीपीआई प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में भारत बंद सफल बनाया गया वक्ताओं ने कहा किसान 120 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं लगभग 300 से अधिक किसान शहीद हो गए लेकिन तानाशाही सरकार संवेदनहीन बनी हुई है तीनों काला कृषि कानून जब तक वापस नहीं होता है एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं किया जाता है तब तक हम सभी भी किसानों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहेंगे पेट्रोल डीजल गैस सरसों तेल आमजन की जरूरी की समानों की महंगाई आसमान को छू रही है हम लोगों की मांग है कि एमएसपी से ₹1 भी कम अन्न की खरीदारी होती होती है तो खरीदने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए समर्थन मूल्य पर अन्न खरीदने की तय सीमा पर गारंटी की जाए इधर बिहार सरकार भी संधियों के मेल में आकर बिहार विधानसभा में माननीय विधायकों को मारने पीटने का काम किया जूतों से मारा गया महिला विधायकों के साथ शर्मसार करने वाली घटना चीरहरण तक हुआ यह घटना बिहार विधानसभा के काला अध्याय में दर्ज हो गया यहां तक कि करगहर के विधायक माननीय संतोष मिश्रा जी को मारते मारते घसीट कर बाहर किया गया दिनारा विधायक विजय मंडल जी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया नोखा की विधायिका पूर्व मंत्री अति पिछड़ा समाज की बेटी अनिता चौधरी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया उन का चीर हरण करने की कोशिश की गई सासाराम विधायक राजेश गुप्ता एवं मोहनिया के विधायक संगीता कुमारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह की घटना से पूरा देश शर्मसार है हम सभी शासन प्रशासन से मांग करते हैं तीनों काला कृषि कानून वापस लिया जाए एवं बिहार विधानसभा में माननीय विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें जेल के अंदर बंद किया जाए प्रदर्शनकारियों को बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष कामरेड श्री राम राय राजद के युवा जिला महासचिव मनोज सिंह जय गोपाल यादव मोहन पहलवान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील मिश्रा अंबेडकर भगत सिंह विचार मंच के राजवंश पासवान सीपीआई के रामचंद्र राम जग नारायण गुप्ता सुग्रीव राम कुर्बान अली सिया राम राम चंद्रमा राम श्री राम राम रामकेश्वर साह सरपंच राम सुरेश बैठा स्टालिन कुमार समाजसेवी धनंजय पांडे उर्फ टाइगर बाबा युवा साथी लड्डू उपाध्याय इत्यादि ने संबोधित किया इस कार्यक्रम मैं सैकड़ों किसान मजदूर छात्र नौजवान आमजन उपस्थित थे

Related posts

9 सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस एसोसिएशन का एक दिवसीय धरना

ETV News 24

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण में तेजी

ETV News 24

करगहर विधायक के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment