ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

महागठबंधन के समर्थकों ने किया सड़क जाम

वाहनों की लगी लंबी कतारें

बिक्रमगंज । विपक्षी दलों के भारत बंद व राजद के बिहार बंद के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों मे विपक्षी दलों व किसानो ने चौक – चौराहों पर बैठ कर बंद को सफल बनाया ।किसान संगठनो ने भारत बंद का आह्वान किया था । जबकि बिहार के विपक्षी दलों ने किसान संगठनो के बंद के समर्थन व बिहार विधान सभा मे विपक्षी पार्टी के विधायकों के पिटाई के मामलें को लेकर सड़क पर उतरे । अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सुबह सात बजे से हीं विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर वाहनो के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया । तेंदुनी चौक और गोडारी बाजार पर भी सभा का आयोजन किया । सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार व बिहार सरकार को जमकर कोसा । कहा कि एक सौ दिनों से अधिक समय से किसान धरने पर हैं । परंतु पीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त है । तीन सौ से अधिक किसान शहीद हो गये ।कई ने आत्महत्या भी कर लिया ।जब तक सरकार किसानो की मांग पुरी नहीं करती किसानो का आंदोलन जारी रहेगा । वहीं बिहार सरकार ने भारत के इतिहास मे काला अध्याय लिख दिया । जनता के द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों को सदन में लात घुसों से पीटवाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है । यह घटना भारत के इतिहास मे पहली घटना है ।बिहार की जनता अहंकारी मुख्यमंत्री को सबक सिखायेगी ।नीतीश कुमार आरएसएस की गोद मे बैठकर लोकतंत्र व संविधान की हत्या कर रहे हैं ।मौके पर राजद के गोडारी प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह , माले अंचल सचिव राजेंद्र सिंह , मुन्ना यादव जिला पार्षद काराकाट भाग संख्या 24 , मनोज कुमार तिवारी जिला पार्षद काराकाट , उपप्रमुख पति दिलीप राम , पारस सिंह , अखिलेश सिंह ,बबन सिंह ,अश्विनि कुमार , प्रमोद सिंह , हीरा लाल सिंह , लाली सिंह बादल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related posts

किसानों पर कातिलाना- कायरता पूर्ण हमला घोर निंदनीय , किसानों को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार – किरण देव यादव

ETV News 24

समस्तीपुर शहर स्तिथ दुकान से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर

ETV News 24

आरएसएस के विचारक  श्रीनाथ मिश्र के निधन पर व्यक्त की गई शोक संवेदना

ETV News 24

Leave a Comment