ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बिहार दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस ड्यूटी के दौरान बनाते हैं तंबाकू

सासाराम

रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान दो पुलिस वाले को वर्दी पहन कर ड्यूटी करते हैं समय खैनी बनाते हुए देखा गया जो कि बिहार को नशा मुक्त राज्य बनाना है किंतु बिक्रमगंज थाना परिसर में हीं दो ऐसे पुलिस वाले मिले जो कि एक साहब के कंधे पर स्टार चमक रहा था तो वहीं दूसरे होमगार्ड के जवान ड्यूटी में तैनात थे दोनों पुलिस वाले अपने थाना परिसर तो दूर की बात है थाना के टेबल पर ही खैनी बनाते समय पकड़े गए जिनको पत्रकार ने अपने कैमरे से वीडियो बनाया और इन लोगों की नशा मुक्त का भांडा फोड़ दिया वही कल बिहार दिवस में रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती बिक्रमगंज अनुमंडल के कई पुलिस थाने में निरीक्षण किए किंतु इन पुलिस वालों की पुलिस कप्तान की कोई डर ही नहीं था बेखौफ होकर ड्यूटी टेबल पर खैनी बना कर मस्ती करते नजर आए जबकि इन लोगों को बिहार सरकार हर वक्त चेतावनी देती है कि बिहार को नशा मुक्त राज्य बनाना है जब वर्दी वाले हैं अपने थाने में वह भी ड्यूटी के दौरान एक मादक पदार्थ का सेवन करते हैं तो यह लोग आम पब्लिक को क्या सीख देंगे इनका निर्णय तो रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ही कर सकते हैं।

Related posts

टीचर्स ऑफ बिहार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “कू ऐप” पर सदस्यों की संख्या हुई पंद्रह हज़ार के पार

ETV News 24

आइसा ने जुलूस निकालकर किया कुलपति का पुतला दहन

ETV News 24

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी ने गरीबों का मदद करने का लिया संकल्प

ETV News 24

Leave a Comment