ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

ओयस्टर मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण

बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम मसौना प्रखंड संझौली में ओयस्टर मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में अनुसूचित समुदाय के 30 ग्रामीण महिलाओं मुनिया देवी, कृष्णा देवी, बिंदा देवी, आशा देवी, पूर्णिमा देवी, रविता देवी, पूनम देवी इत्यादि ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के तहत ओयस्टर मशरूम उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तार से प्रायोगिक के साथ सभी को बताया गया । उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार के अनुसार मशरूम उत्पादन में गेहूं भूसा, मशरूम स्पान, फॉर्मलीन, कार्बेंडाजिम रसायन, पानी, पॉलिथीन इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है । एक बैग बनाने का खर्च लगभग 25 से ₹30 आता है, जिसमें से 2 से 3 किलोग्राम के मशरूम का उत्पादन होता है । कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने मशरूम में उपलब्ध पोषक तत्व विशेषकर प्रोटीन, मिनरल, विटामिन के बारे में बताया । उन्होंने इसे पर्यावरण के अनुकूल भी बताया चूंकि मशरूम , धान एवं गेहूं के भूसे से बनाया जाता है और बाद में इनके खाद बनाए जा सकते हैं । कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी उन्होंने दी ।

Related posts

प्रखंड क्षेत्र के 10 केंद्रों पर नव साक्षर 18 से45वर्ष के नव साक्षर महिलाओं महा परीक्षा का आयोजन किया गया

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान मंदिर के पुजारी की हत्या

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर के काली स्थान के प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment