ETV News 24
बिहारसुपौल

बैंक के निजीकरण होने से सभी बैंक कर्मी दो दिनों से दे रहे धरना प्रदर्शन

बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित SBI,PNB, UBGB, BOI,SENTRAL, एवं अन्य बैंक के मैनेजर सहित सभी कर्मियों की है।
बैंक यूनियन के कर्मियों ने बताया की केंद्र सरकार जो सरकारी बैंकों को निजीकरण कर रही है वो प्रस्ताव वापस ले।
बैंक को निजीकरण कर देने से जनता परेशान हो जाएंगे।
क्योंकि जहाँ जहाँ भी निजीकरण बैंक चलते थे सभी बैंकों ने जनता का कमाई पूँजी लेकर फरार हो गया।
वहीं महिला बैंक कर्मियों ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा बैंक का जो निजीकरण किया जा रहा है उससे हमलोगों का जॉब सिक्योर नहीं रहेगा।
क्योंकि हमलोग जो इतने वर्षों से पढ़ाई कर करी मेहनत कर इस मंजिल तक पहुंचें हैं।
क्या सरकार हमलोगों को वो वर्ष पढ़ाई के करी मेहनत वापस दे सकते हैं क्या।
साथ हीं ये भी बताया जनता जनार्दन की भी मुश्किलें बढ़ जाएगी।
कोई भी गरीब खाताधारक आज तक अपने खाते में पाँच सौ रुपए नहीं रख पातें हैं उस खाताधारकों पर क्या गुजरेगी।
या तो खाता बंद हो जाएगा या जो भी खाताधारक दो सौ चार सौ रुपए रखें होगें वो बैंक के चार्ज में काट कर खाता को बंद कर दिया जाएगा।
वहीं बैंक कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं दो दिनों से परेशान जनता ने बताया की बैंक बंद रहने से हमलोगों को भाड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दो दिनों से बैंक के बंद रहने से करोड़ों रुपए के बिजनेस का भी घाटा लगा।
अब देखना लाजमी होगा की बैंक कर्मियों के इस धरना प्रदर्शन से केंद्र सरकार की नींद खुलती है।
या केंद्र सरकार बेखबर रहती है।

Related posts

मोटर चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार

ETV News 24

जीविका प्रशिक्षण केंद्र में कर्मी को पीटा

ETV News 24

नशे की हालत मे युवक गिरफ़्तर

ETV News 24

Leave a Comment