ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

अंतर्राष्ट्रीय यक्ष्मा दिवस को लेकर सभी प्रखंडों को दिया गया टास्क

सभी स्कूलों व मदरसों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च में भी चलाया जाएगा टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान

सासाराम संदीप भेलारी

सासाराम रोहतास “टीबी हारेगा देश जीतेगा” अभियान को सफल बनाने के लिए रोहतास जिला यक्ष्मा विभाग ने  कमर कस लिया है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान को लेकर जिला स्तरीय मीटिंग के माध्यम से प्रारूप तैयार कर लिया गया है। रोहतास जिले से टीबी को जड़ से मिटाने के लिए विभाग अग्रसर है। इसके लिए सभी प्रखंडों को दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं। दिए गए दिशा- निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड स्थित यक्ष्मा विभाग की टीम दिए गए कार्यों को बेहतर अंजाम तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है

विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से किया जाएगा लोगों को जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय  यक्ष्मा दिवस को सफल बनाने और रोहतास जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग क्रियाकलापों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों एवं चर्चो में मौजूद धर्म गुरुओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में तिथि निर्धारित कर दी गई है और उसके लिए टीम को भी तैयार कर लिया गया है। टीम के सदस्य धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं के सहयोग से लोगों को जागरूक करेंगे

आउटडोर एवं स्कूल व मदरसा में  भी चलेगा जागरूकता अभियान

टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को सफल बनाने को लेकर आउटडोर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके तहत क्षेत्र के लक्षित जगहों पर जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही साथ सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों एवं मदरसों में भी शिक्षकों एवं छात्रों के बीच टीबी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को टीबी के लक्षण और इसके निवारण की पूरी जानकारी दी जाएगी

अंतर्राष्ट्रीय यक्ष्मा दिवस को सफल बनाने में जुटे  विभागीय स्वास्थ्य कर्मी
24 मार्च को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय यक्ष्मा दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले के यक्ष्मा विभाग में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि “टीबी हारेगा देश जीतेगा” अभियान को सफल बनाने के लिए यक्ष्मा विभाग पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए जो भी दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं उसको पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। साथ ही साथ विभाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहा  है। डॉ.  कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से जिले में टीबी जांच की प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो गई थी परंतु अब  जांच की प्रक्रिया में तेजी लायी  गई है। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक टीबी की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय  यक्ष्मा दिवस को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी प्रखंडों में स्थित पीएचसी के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने को लेकर दीवार लेखन, जागरूकता रैली के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है, ताकि टीबी को लेकर अधिक से अधिक लोग जागरूक हों

Related posts

जवान का शव गांव आते ही अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ी भीड़

ETV News 24

समस्तीपुर विभूतिपुर:-पति ने पत्नी को कुदाल से की निर्मम हत्या, हत्या कर खुद पहुंचा थाना

ETV News 24

देश विरोधी ताकतें बिहार मे अपना जल फैला रही है

ETV News 24

Leave a Comment