ETV News 24
चेनारीबिहाररोहतास

महाशिवरात्रि के अवसर पर गुप्ता धाम में लाखों की संख्या में भक्तों ने जल अर्पित किया

चेनारी

रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड के कैमूर पहाड़ी में स्थित गुप्ता धाम में महाशिवरात्रि के मेले में गुप्ता धाम परिसर लाखों की संख्या में भक्तों ने किया जलाभिषेक रोहतास और कैमूर पहाड़ी के के बीच बसे प्रसिद्ध गुप्ता धाम में 50,000 भक्तों ने जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की हर साल की हर साल की भांति इस साल भी बाबा गुप्ता धाम नगरी में भक्तों का ताता लगा हुआ है कुछ भक्तजन उगाहनी पहाड़ होते हुए पैदल यात्रा कर रहे हैं कुछ भक्तजन मोटरसाइकिल कार जीप टेंपो से यात्रा किए गुप्ता धाम अध्यक्ष का कहना है कि इस बार भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था सही ढंग से की गई है भक्तों को आने जाने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है गुप्ता धाम मंदिर के अंदर स्ट्रीट लाइट ऑक्सीजन की पानी की समुचित व्यवस्था की गई है हर साल की भांति इस साल काफी संख्या में भक्तजनों ने जलाभिषेक किया और अर्चना की बाबा भोले आशीर्वाद लिया इस बार भक्तों बक्सर बलिया बनारस सासाराम चेनारी गोरखपुर मऊ छपरा सिवान से आकर बाबा के पास जलाभिषेक और पूजा अर्चना की

Related posts

11 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक

ETV News 24

जटमलपुर चेक पोस्ट पर नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार चार बोतल शराब बरामद प्राथमिक की दर्ज

ETV News 24

छात्र-रेलवे NTPC के नतीजों को लेकर छात्राओं बिहार बंद के दौरान समस्तीपुर को किया बंद

ETV News 24

Leave a Comment