ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

भोजपुरी फिल्म ” तोहार किरिया ” का शूटिंग आयोजित

बिक्रमगंज । स्थानीय शहर बिक्रमगंज नगर परिषद के धारूपुर गांव के वार्ड संख्या 21में अवस्थित मां काली स्थान के परिसर में शुक्रवार को देर संध्या 07 बजे भोजपुरी फिल्म ” तोहार किरिया ” का शूटिंग आयोजित की गई । शूटिंग के दौरान भोजपुरी फिल्म तोहार किरिया के सभी कलाकारों ने अपना -अपना जलवा बिखेरा । इस दौरान भारी संख्याओं में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली । भोजपुरी फिल्म तोहार किरिया के प्रोड्यूसर सह नायक हरि ओम एवं नायिका पूजा पांडेय ने अपनी – अपनी अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया । उस वक्त दर्शकों की भीड़ मंदिर परिसर में खचाखच भरी हुई थी । इस फिल्म के संदर्भ में नायक हरि ओम एवं नायिका पूजा पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिल्म तोहार किरिया पूर्ण रूप से सामाजिक परिवेश को देखते हुए बनाया गया है । नायिका पांडेय ने बताया कि आजकल हमारे समाज में नारियों के प्रति दिन रात लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार फैला कर नारियों को हीन भावना से देखा जा रहा है । समाज में लगातार फैल रहे नारियों के प्रति कुरीतियों को देखते हुए यह फिल्म बनाया गया है । इस फिल्म में कहीं से भी कोई अश्लीलता नजर नहीं आएगी । नारियों के प्रति उस भ्रामक प्रचार प्रसार को पर्दाफाश करने के लिए इस फिल्म को बनाया गया है । इस फिल्म के नायक एवं नायिका ने बताया कि इस फिल्म को लोग अपने परिवारों के बीच बैठकर भी देख सकते है । इस फिल्म के निदेशक अनुप अवलिक से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बिल्कुल ही पारदर्शिता के साथ बनाई गई है । यह फिल्म बिल्कुल ही सामाजिक परिवेश को देखते हुए बनाया गया है । उन्होंने बताया कि हमारे समाजों में आजकल नारियों के प्रति जो गलत रूप से भ्रामक प्रचार प्रसार फैलाए जा रहे हैं । उसके खिलाफ यह फिल्म बनाया गया है । जो समाज में फैली बुराईयों को दूर कर सके । मौके पर शूटिंग दौरान फिल्म के अन्य कलाकारों में नायिका खुश्बू राज मल्होत्रा व गौरी , खलनायक बलिराम भगत , पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में धर्मेंद्र कुमार , नायक के बाप की भूमिका में हरेंद्र कुमार सहित फिल्म के अन्य कलाकार एवं ग्रामीणों में विनय तिवारी , संस्कार , मुरलीधर दुबे , दामोदर दुबे , अरुण सिंह , रमेश सिंह , सुरेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Related posts

सात दिवसीय शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

ETV News 24

सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन जमसोना व इटवा पंचायत में हुआ

ETV News 24

भाई – बहन के प्रेम का लोकपर्व सामा – चकेवा की हुई शुरुआत, गांवों में गूंजने लगे गीत

ETV News 24

Leave a Comment