ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

एडीजी राजीव सभरवाल ने देवबंद कोतवाली पहुंच नवनिर्मित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और महिला डेस्क का निरीक्षण किया

देवबंद साहरनपुर यू पी

रिपोर्ट / मु० मुजक्किर अहमद

शनिवार को एडीजी राजीव सभरवाल ने देवबंद कोतवाली पहुंच नवनिर्मित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और महिला डेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  कोतवाली में कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव  और कार्रवाई की जानकारी ली। एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने को सहारनपुर जोन में सात महिला पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्धाटन सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को ऑन लाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद क्षेत्र से दूर क्षेत्रों में इन चौकियों का निर्माण कराया गया है। जिसमे सहारनपुर जनपद में देवबंद, गंगोह और गागलहेड़ी को शामिल किया गया है। उनके मुताबिक इन चौकियों के निर्माण होने से महिला अपराधो में कमी आएगी और उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा। साथ ही रिपोर्टिंग महिला चौकी के लिए एसआई शिवानी चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल, एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ रजनीश उपाध्याय और एसएचओ अशोक सोलंकी एवं निरीक्षक संजय सिंह मौजूद रहे।

Related posts

नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले VVIP

ETV News 24

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ मेंसंपन्न

ETV News 24

विना वकाया जमा किये कोई भी कनेक्शन चलना नही चहिये: —–एमडी अमित किशोर

ETV News 24

Leave a Comment