ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

फाइनल क्रिकेट मैच में 11स्टार तिवारीडीह की टीम उपविजेता रही

11स्टार बिक्रमगंज क्रिकेट टीम ने 17 रनों से जीत हासिल कर शिल्ड पर जमाया कब्जा

बिक्रमगंज संवाददाता राजू रंजन दुबे

रोहतास जिला के बिक्रमगंज स्थानीय शहर के राजीव गांधी खेल मैदान पर 11 स्टार बिक्रमगंज बनाम 11 स्टार तिवारीडीह के बीच चैंपियन ट्रॉफी राजीव गांधी बिक्रमगंज के नेतृत्व में फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया । जिस क्रिकेट मैच का उद्घाटन बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह द्वारा किया गया । आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित मुखिया श्री सिंह को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया । जिस क्रिकेट मैच के आयोजन में 11 स्टार बिक्रमगंज क्रिकेट टीम ने 11 स्टार तिवारीडीह टीम को 17 रनों से हराकर शिल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया । फाइनल क्रिकेट मैच में 11 स्टार बिक्रमगंज टीम के कैप्टन राजू कुमार और 11 स्टार तिवारीडीह टीम के कैप्टन मंगल तिवारी के बीच टॉस हुआ । जिसमें तिवारीडीह टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर बिक्रमगंज की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । बल्लेबाजी करते हुए बिक्रमगंज की टीम निर्धारित 08 ओवर में 4 विकेट पर 89 रन बनाई । जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिवारीडीह क्रिकेट टीम के खिलाड़ीयों द्वारा निर्धारित 08 ओवर में 7 विकेट पर 72 रन बनाकर 17 रनों से मैच हार गई । मैच में दोनों टीमों द्वारा जीत के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया । मैच में कमेंट्री का कार्यभार निप्पू एवं रमेश ने संभाला । मैच के समापन के उपरांत आगत अतिथियों द्वारा विजेता टीम को शिल्ड प्रदान किया गया । साथ ही साथ आगत अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज सुजीत कुमार को भी शिल्ड देकर सम्मानित किया गया । वही इस मैच आयोजन में अम्पायर की भूमिका सौरभ कुमार एवं शुभम कुमार ने निभायी । इस मौके पर शिवपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह , आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु राज रंजन उर्फ निप्पू , पुरुषोत्तम सिंह , बब्लू सिंह , वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद पिंटू सिंह , मनीष सिंह , विशाल सिंह , सहयोग कर्ता राजेश चौधरी फर्नीचर हाऊस बिक्रमगंज सहित सैकड़ों लोग मैच में उपस्थित थे

Related posts

10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर माले ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव

ETV News 24

कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, कहा-जनता को भाषण और झूठा आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला

ETV News 24

दलित-पिछड़ी जाति एवं संप्रदाय विशेष को अपमानित करने वाला गाना पर रोक लगाने की मांग को लेकर इंसाफ मंच एवं जसम ने निकाला मार्च

ETV News 24

Leave a Comment