फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल संपन्न
पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला आज
संवाददाता राजू रंजन
बिक्रमगंज काराकाट प्रखंड के मोथा खेल मैदान पर आदर्श युवा क्लब मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की टीम ने बिहार की टीम को 1- 0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली । मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने गेंद को किक मार किया । उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया । फाइनल मैच का खेल प्रारंभ होने के उपरांत मध्यांतर तक दोनों टीम विपक्षी टीम में गोल नहीं कर पाई । मध्यांतर के उपरांत पश्चिम बंगाल के कप्तान कृष्णा कुमार ने विपक्षी टीम बिहार में एक गोल दाग अपनी टीम को 1- 0 से बढ़त दिला दी । गोल को वसूल करने के लिए बिहार टीम के खिलाड़ियों ने पुरजोर कोशिश की लेकिन अंत तक सफल नहीं हुए । निर्णायक शशि कुमार एवं कॉमेंटेटर बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कला प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया । आयोजन समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पश्चिम बंगाल बनाम उत्तर प्रदेश के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा । मौके पर पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह , अखिलेश पांडेय , विनोद मिश्रा , भ्रमण सिंह , सुरेश प्रसाद गुप्ता , सत्येंद्र सिंह बजरंगी , कुश त्रिपाठी , भाजपा नेता संजय तिवारी , संजय सिंह ,बिहारी प्रसाद गुप्ता ,आयोजन समिति के अन्य सक्रिय सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी