ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

उजियारपुर:17 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले का भगवानपुर कमला पंचायत में भूख-हड़ताल शुरू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*राशन की चोरी और योजना में विकास राशि के गबन के खिलाफ भूख-हड़ताल शुरू ।*
भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य फिरोजा बेगम और बिनोद राम के द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर सामुदायिक भवन अंडाहा के सामने भूख-हड़ताल शुरू किया गया है । भूख-हड़ताल स्थल पर सभा को छात्र नेता मो० फरमान, ललित सहनी,भीम सहनी के अलावे माले नेता मो० कमालुद्दीन, सुखलाल भगत, महेश्वर सहनी,प्रवीण आनन्द,नथूनी सदा, सोनेलाल सदा, दिलनवाज,एजाज अहमद, सचिदानंद सिंह, रामबहादुर सहनी ने सभा की अध्यक्षता किया । भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह,प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह और जिला सचिव उमेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राशन वितरण में धांधली कर दिसंबर-जनवरी दो महीने का उठाव के बाबजूद भी केवल एक हीं महीने का राशन वितरण किया गया है । विकास योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार कर विकास राशि का गबन किया गया है इसमेें उजियारपुर एम ओ और बीडीओ की संलिप्तता प्रतित होता है । प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और रोजगार सेवक के द्वारा फर्जी मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना का कार्ड बना कर लाखों रुपए का फर्जी निकासी बहुत सारे योजनाओं में किया गया है । माले कार्यकर्ताओं ने वृद्धावस्था पेंशन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन और विकलांग पेंशन के बकाया राशि का भुगतान,आवास योजना में सहायक के द्वारा घुसखोरी के खिलाफ कारवाई करने की मांग किया है ।

Related posts

निजी कार्यक्रम में शामिल होने हेतु बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

ETV News 24

अनुमंडल पदाधिकारी ने चेक पोस्ट का निरीक्षण

ETV News 24

प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या

ETV News 24

Leave a Comment