ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

पंचायत गोडारी से उदय व अमौना से बीरेंद्र पैक्स चुनाव में मारी बाजी

बिक्रमगंज संवाददाता राजू रंजन दुबे

बिक्रमगंज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सोमवार को पैक्स चुनाव 2021 का मतदान सम्पन्न हो गया । उसके उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शाम 6.15 बजे अपराह्न में शुरू हुआ । आब्जर्बर चंचल कुमार , निर्वाची पदाधिकारी सहकारी समिति सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी रवि राज , सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सहित पुरी पुलिस प्रसाशन के उपस्थिति में मतगणना का कार्य शुरू हुआ । जानकारी देते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मतगणना सम्पन्न होने के उपरांत पंचायत गोड़ारी के उदय कुमार प्रसाद को कुल 648 मत प्राप्त हुए जबकि श्री प्रसाद के निकटतम प्रत्याशी गुणिया देवी को कुल 399 मत प्राप्त हुए । श्री प्रसाद अपने निकटतम प्रत्याशी गुड़िया देवी को 249 मत से पराजित किए । निर्वाची पदाधिकारी सहकारी समिति सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के द्वारा उदय कुमार प्रसाद को गोडारी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया । वही दूसरी ओर उक्त प्रखंड के अमौना पंचायत के बीरेंद्र भारती ने अपने निकटतम प्रत्याशी ददन सिंह को 08 मतों से पराजित किए । जिसमें बीरेंद्र भारती को कुल 185 मत एवं उनके प्रतिद्वंद्वी ददन सिंह को 177 मत हासिल हुए । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार द्वारा अमौना पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बीरेंद्र भारती को विजयी घोषित किया गया । देर रात चुनाव परिणाम आने के बाद अधिकारियों द्वारा विजयी दोनों पैक्स अध्यक्षों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया । जैसे ही इसकी आधिकारिक तौर पर प्रखंड के दोनों पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों के नामों की घोषणा हुई । तो दोनों पैक्स अध्यक्षों के समर्थकों द्वारा मतगणना परिसर से बाहर मिठाइयां बांटी गई और साथ ही अबीर गुलाल भी एक दूसरे को लगाकर खुशियों का इजहार करते हुए अबीर गुलाल उड़ाये गए । मौके पर पुलिस अधिकारीयों में रविशंकर पांडेय , सुनील कुमार , शम्भू भगत , सत्येंद्र पासवान , अनिल कुमार , प्रधान सहायक (बड़ाबाबू) साजीद परवेज, आइ टी देवेंद्र कुमार धीरज , नाजीर जयप्रकाश सिंह , निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान, अजमल अंसारी, मो.ईरफान , उर्दू अनुबादक अब्दुल हयात करीम , कचहरी सचिव मनोज कुमार , कार्यपालक सहायक संतोष कुमार ,पंचायत सचिव बलिराम सिंह, परशुराम चंद्र , डाटा आपरेटर राहुल मांझी , शोभराज, अनुसेवक हीरा राम एवं कमलेश कुमार एवं आवास सहायक दिनेश , कृष्ण मुरारी ,राजेश ,मनिष ,अजय विकास , सुनिल सहित अन्य लोग व पुलिस बल के जवान मौजूद थे

Related posts

महाशिवरात्रि पर अवश्य श्रवण करना चाहिए यह कथा

ETV News 24

बीरपुर गांव के सरस्वती चौक पर दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया

ETV News 24

सभी प्रखंड मुख्यालय व समस्तीपुर में सरकारी बस स्टैंड पर अति पिछड़ा विरोधी बिहार सरकार के खिलाफ धरना सभा आयोजित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment