ETV News 24
बिहारभोजपुर

पति का हो गया कत्ल, बगल में सोई पत्नी को पता भी नहीं चला, भड़का आक्रोश

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के लौहर श्रीपाल गांव में घटित जदयू कार्यकर्ता भुतनाथ राम उर्फ धर्मपाल राम की हत्या को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रात के अंधेरे में अपराधियों ने इतने शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया कि बगल में चौकी पर सोई पत्नी सुशीला देवी को भी पता नहीं चला और आराम से सिर में गोली मारकर चलते बने। जिसे लेकर आक्रोश का आलम यह रहा कि वारदात से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को पांच घंटे तक आरा-बड़हरा पथ को जाम कर बवाल काटा। वैसे, स्वजन मौखिक रूप से हत्या करने की आशंका अपने ही पट्टीदारों पर जता रहे हैं। घटना के मूल में भूमि विवाद व रंजिश की बात बता रहे हैं। लेकिन, लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि तीन-चार दिनों पहले भुतनाथ राम ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को अपनी आंखों से देखा था। जिसके चलते उसे रास्ते से हटा दिया गया। पुलिस कई बिदुओं को केन्द्र में रखकर छानबीन कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
पत्नी बोली, आठ सालों से चला आ रहा था विवाद
बताया जाता है कि बड़हरा के लौहर श्रीपाल( छोटका लौहर) गांव निवासी भुतनाथ राम का विवाद अपने ही गोतिया से करीब आठ-नौ वर्षों से चला आ रहा था। मृतक के पुत्र प्रकाश ने सड़क जाम के दौरान मीडिया को बताया कि मंझले दादा से जमीन को लेकर झगड़ा चला आ रहा था। उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के समय वह दूसरे घर में सोया हुआ था। हो-हल्ला होने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचा। मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि उसके पति घटना की रात झोपड़ीनुमा घर में खाट पर सोए थे। उसके पट्टीदार परिवार उठवा लेने की धमकी भी दिए थे।जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है
गांव में शव पहुंचते ही भड़क उठा गुस्सा, सड़क पर आ गए ग्रामीण
इधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जब मारे गए जदयू कार्यकर्ता भुतनाथ का शव लौहर श्रीपाल गांव पहुंचा तो आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सुबह छह बजे से आरा-बड़हरा पथ को अवरुद्ध कर दिया और रोषपूर्ण नारेबाजी करने लगे। वाहनों का आवागगन नहीं हो, इसलिए सड़क पर बांस-बल्ला बांध दिया गया था। टायर जलाकर आगजनी भी की जा रही थी। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंच कर जाम हटाने के प्रयास में लगे हुए थे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा, अपराधियों की गिरफ्तारी, अंचल कार्यालय से तीन डिसमिल जमीन और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। इस दौरान करीब पांच घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा। इसके बाद बड़हरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को समाप्त किया। मौके पर मृतक के स्वजनों को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की राशि और कबीर अंत्येष्टि की तहत तीन हजार रुपये की राशि दी गई
बड़े बेटे की मई माह में होने वाली थी शादी पर पिता की निकल गई अर्थी इधर, हत्या के बाद मृतक की पत्नी सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान सुशीला देवी बार-बार बेसुध हो जा रही थी। आसपास की महिलाएं ढांढस बंधाने में लगी थी। मृतक को तीन पुत्र प्रदीप कुमार राम, प्रेम कुमार राम, और प्रकाश कुमार राम है। इसमें प्रेम कुमार खुद लव मैरेज शादी कर लिया था। मई माह 2021 महीने में प्रदीप कुमार राम की शादी होने वाली थी। जबकि, प्रकाश कुमार राम अभी पढ़ाई करता है। मृतक की दो पुत्री ज्योति कुमारी और मधु कुमारी है। इसमें ज्योति कुमारी की शादी हो गई है। जबकि, मधु कुमारी अभी वर्ग सात में पढ़ाई कर रही है
पत्नी ने मचाया शोर तक जाकर जुटे ग्रामीण
लौहर श्रीपाल गांव स्थित झोपड़ीनुमा घर में जदयू कार्यकर्ता की हत्या के दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर पत्नी सुशील देवी की नींद खुली। बाद में हो-हल्ला होने पर गांव के ग्रामीण भी जुट गए।बाद में सूचना मिलने पर बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार वहां पहुंच गए। इसके बाद रात डेढ़ बजे शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बड़हरा विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य विश्वनाथ सिंह भी पहुंच गए थे
आर-पार हो गई थी गोली, टोपी में फंसा मिला पिलेट
जदयू कार्यकर्ता की हत्या में 315 बोर के हथियार के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है। गोली आर-पार हो गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान गोली का पिलेट टोपी में फंसा हुआ मिला। जिसे जब्त कर लिया गया है। हालांकि, गोली के जख्म व पिलेट को देखकर कंट्रीमेड पिस्तौल (कट्टा) से गोली मारकर हत्या की संभावना जताई जा रही है
झोपड़ी लगाकर रहता था जदयू कार्यकर्ता, दरवाजा भी नहीं था, आसानी से घुसकर मारी गोली
बड़हरा थाना के लौहर श्रीपाल गांव में निवासी जदयू कार्यकर्ता भुतनाथ राम दूसरे की जमीन पर झोपड़ी लगाकर रहता था। परिवार को न तो सरकार की ओर से तीन डिसमिल जमीन मिल सकी है। और ना ही इंदिरा आवास का लाभ। जिस झोपड़ीनुमा घर में वह सोता था उसमें ठीक से दरवाजा भी नहीं है। जिसके चलते अपराधी आसानी से प्रवेश कर गए और सोए हालत में सिर में गोली मारकर चलते बने। हत्या के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तीन डिसमिल जमीन जमीन देने की भी मांग उठायी। जिससे की मृतक के आश्रितों को भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सके
स्वजनों से मिले पूर्व मंत्री, बंधाया ढांढस
इधर, बड़हरा विधानसभा के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना की निदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व मंत्री संध्या समय लौहर श्रीपाल गांव जाकर स्वजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बड़हरा के जदयू के राज्य परिषद सदस्य विश्वनाथ सिंह, भाजपा नेता राम बाबू पांडेय तथा पैक्स अध्यक्ष विनोद राम ने भी जदयू कार्यकर्ता भुतनाथ राम की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की निदा की है। साथ ही दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग की है
12:00 बजे रात में घर में सोए हालत में अपराधियों ने जदयू कार्यकर्ता को घर में घुसकर मारी गोली
12.40 बजे रात में लौहर श्रीपाल गांव पहुंची पुलिस
01:30 बजे रात में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल
04:00 सुबह में एक्सरे के बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम
05:00 बजे सुबह के बाद शव गांव पहुंचते ही भड़का गुस्सा
06:00 बजे सुबह में आरा-बड़हरा पथ जाम कर हंगामा
10:15 बजे सुबह में जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ
11:15 बजे के बाद हटा जाम, दोनों तरफ लगा रहा जाम

Related posts

समस्तीपुर जिले वाशियो के चोरी/लूट एवं छिनतयी में लूटे गये वाहन करीब 22 लाख रूपये मूल्य की कुल-28 उनके मालिकों को पुलिस ने लौटाये

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सुपौल जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ETV News 24

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई

ETV News 24

Leave a Comment