ETV News 24
पटनाबिहार

कारखाना बचाने को लेकर संघर्ष मोर्चा ने दिखाया दम

कारखाना गेट नंबर 1 पर आक्रोश प्रदर्शन कर सरकार और रेल अधिकारियों को दी चेतावनी

मोर्चा के संयोजक ने चेताया- कार्यभार को लेकर थोथडी दलीलें देना बंद करें सरकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी

हमारी मांगे हमारा अधिकार जिसे हम लेकर रहेंगे – सहसंयोजक

जमालपुर रेल कारखाना और रेल नगरी के विकास को लेकर वर्षो से संघर्षरत विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों की संयुक्त आवाज जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने कारखाना के 159 वें स्थापना दिवस पर 21 सूत्री मांगों को लेकर ढोल-नगारे के साथ कारखाना गेट नंबर एक पर दमदार प्रदर्शन कर दम दिखाया मोर्चा के संयोजक पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में मोर्चा में शामिल विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी धर्मशाला से जुलुस निकाल सडकों पर गगनभेदी नारे लगाते हुए कारखाना गेट नंबर एक पर पहुँच आक्रोश पूर्ण प्रर्दशन करते हुए सरकार और अधिकारियों को कारखाना के भविष्य से खिलवाड़ नही करने की चेतावनी दी।

प्रर्दशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के सयोजक सह पूर्व सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की यहाँ के अधिकारी सरकार के शह पर कारखाना मे प्रदत्त कार्यभार को दूसरे जगह स्थानांतरण करने की साजिश कर नीजीकरण आऊटशोर्शिग एवं ठिकेदारी प्रथा में पूर्णतः कारखाना को ढकेलने कि साजिश कर रहे हैं। श्री यादव ने चेतावनी देते हुए कहा की सरकार जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यभार के सवाल पर थोथडी दलिले देना बन्द कर साकारात्मक कदम उठाए अन्यथा आन्दोलन झेलने के लिए तैयार रहे।

मोर्चा के सह संयोजक जदयू के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह ने कहा कि जो जमालपुर कारखाना और यह रेल नगरी भारतीय रेल का दिशा और दशा तय किया है आज उसी को मिटाने की साजिश हो रही है जो शहर वासियों के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि मोर्चा की मांगे हमारा अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे

वहीं सीपीआई के जिला सचिव कामरेड दिलीप कुमार एंव माले नेता अशोक कुमार ने कारखाना और डीजल शेड के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मुख्य कारखाना प्रबंधक और सीनियर डीएमई के अकर्मण्यता पर बिफरते हुए कहा कि अधिकारी कारखाना को कबाडखाना बनाने पर तुला है और मोर्चा कारखाना का स्वर्णिम भविष्य चाहती है जो रेल हित में राज्य और शहर हित में है

वहीं राजद के जिला महासचिव गोरेलाल सिंह लोजपा के जिला महासचिव कृष्णा नन्द राऊत,रालोसपा के प्रदेश सचिव रविकान्त झा ने कहा कि यहां बैठे अकर्मण्य अधिकारी चाहे वह सीडब्ल्यूएम हो या डब्ल्यू पी ओ कारखाना और यहां के छोटे-छोटे उपस्कर को दीमक की तरह चाट रहे हैं, वैगेन घोटाला भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है और रेलवे मंत्री और वोर्ड मुकदर्शक बन मलाई चाट रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान ही डब्ल्यू पी ओ से गेट नम्बर एक पर आए और मोर्चा नेताओं से वार्ता किया जहाँ मोर्चा नेताओं ने 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जो रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के नाम था जिसमें कारखाना को निर्माण का दर्जा रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड मे तब्दील जमालपुर मॉडल स्टेशन का वाईलेग तक विस्तार सफियाबाद को हाल्ट का मुख्य रेलवे अस्पताल को एम्स का दर्जा स्टेशनों पर सुविधाएं नई रेलगाड़ी के परिचालन सहित अन्य मांगे शामिल थी।

प्रर्दशन मे जाप के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, मनोज कुमार मधुकर रामनाथ राय, अशोक भारत, गणेश पोद्दार मिथलेश यादव मो आजम अमरशक्ति मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर दिनेश साहू राजीव पटवा संजीवन सिह विजय रजक लखन यादव मस्उद्धिन छड्डपन मंडल नकुल यादव सुमित कुमार गौरव यादव सुरेन्द्र महतो रामानंद यादव हिमाशु यादव सत्यजीत पासवान रूपेश कुमार छोटू प्रेम यादव सुबोध ताती आशिष कुमार दिलिप राऊत, गोपाल वर्मा, दिपक साहू बमबम साहू, राजेश साहू प्रदीप कुमार गुंजन यादव अजय सिंह मदन गोपाल ललित तांती भोला ठाकुर शंभु शंकर राजेश साव अरविंद तांती चन्दन कुमार राजन सुरी सौरभ दास छोटू पासवान दुर्गा मंडल, सिपाही यादव विनोद पासवान देवन यादव कृष्ण आजाद मिठ्ठू यादव निरु यादव बिच्छी साहू सहित सौकडो लोग शामिल थे।

Related posts

समस्तीपुर : बिथान थाना के सलहा चंदन गांव स्थित करेह नदी में किशोरी का शव तैरता मिला

ETV News 24

समस्तीपुर Dm एवं पुलिस अधीक्षक, मानवजीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त अध्यक्षता में मध निषेध की समीक्षात्मक बैठक की गई

ETV News 24

ऐसे ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगी निर्बाध बिजली- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

Leave a Comment