ETV News 24
बिहारभोजपुर

पांच प्रखंडों में सूक्ष्म सिचाई योजना से लहलहाएंगे खेत

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर के गैर नहरी क्षेत्र के पांच प्रखंडों का चयन सूक्ष्म सिचाई योजना के तहत किया गया है। इसमें शाहपुर, बड़हरा, उदवंतनगर, कोईलवर एवं बिहिया प्रखंड शामिल है। राज्य सरकार बगवानी मिशन के तहत इस योजना को किसानों के हित में लागू किया है। इससे पानी की बचत भी होगी और खेतों में पैदावार भी बढ़ेंगे। अर्थात किसानों की लागत कम और आमदनी ज्यादा होगा। कृषि विभाग इन प्रखंडों में सूक्ष्म सिचाई योजना के तहत किसानों को यंत्र पर 90 प्रतिशत अनुदान देगा। प्रति एकड़ खेत की सिचाई के लिए यंत्र पर लगभग 60,000 रुपए विभाग अनुदान देगा। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण से लेकर जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। सूक्ष्म सिचाई योजना से किसानों को पानी की बचत के साथ-साथ खेतों के पैदावार भी बढ़ेंगे। सूक्ष्म सिचाई योजना को निजी बोरिग से जुड़ने के लिए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इस योजना के तहत प्रथम फेज में चयनित पांच प्रखंडों के 638 एकड़ में सिचाई का कार्य किया जाएगा। वैसे इच्छुक किसान चाहे वे जिस प्रखंड के हों, इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसानों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

सूक्ष्म सिचाई योजना के तहत ड्रिप सिचाई यंत्र और स्प्रिंकलर सिचाई यंत्र के लिए चयनित प्रखंडों के किसान ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्वीकृति के उपरांत किसानों का चयन इस योजना के लिए किया जाएगा और योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रति एकड़ खेत में सिचाई के लिए यंत्र पर प्रति किसान 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। किसानों को शेष 10 प्रतिशत और 12 प्रतिशत जीएसटी देय होग

रबी फसल और सब्जी की खेती के लिए उपयोगी है सूक्ष्म सिचाई योजना:

रबी फसल और सब्जी की खेती के लिए सूक्ष्म सिचाई योजना बहुत ज्यादा कारगर और लाभकारी है। इससे गेहूं, चना, खेसारी, मसूर और तेलहन फसल के अलावा सब्जी की सिचाई की जा सकती है। इससे पानी की बचत होगी और किसानों के खर्च बचेंगे तथा उत्पादन के साथ आमदनी ज्यादा होगी

डीएम कर रहे हैं योजना की मानिटरिग, बैठक आयोजित:

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा कृषि विभाग के अधीन संचालित राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल-जीवन- हरियाली योजना की खुद मानिटरिग कर रहे हैं। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में अध्यक्ष होने के नाते जिलाधिकारी ने कई दिशा- निर्देश दिया और योजना को धरातल पर उतारने के कड़े निर्देश दिए

Related posts

समस्तीपुर राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन लोकसभा 2024 चुनाव के स्टार प्रचारक बनाये गए

ETV News 24

सोन नदी किनारे नाव पर 160 लीटर शराब के साथ नाव को पुलिस ने की जप्त

ETV News 24

वोटर चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधित्व की मांग

ETV News 24

Leave a Comment