ETV News 24
बिहारभोजपुर

जगदेव प्रसाद की जयंती पर गुंजा- “दस के शासन नब्बे पर, नही चलेगा-नही चलेगा

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जगदेव प्रसाद की जयंती अवसर पर अनाइठ स्थित जगदेव नगर, जगदेव देव मूर्ति के पास जगदेव प्रसाद जयंती मनाई गई। इस दौरान युवाओं ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के मूर्ति के ऊपर माल्यार्पण किया एवं सामाजिक बदलाव पर आधारित उनके विचारों पर गोष्ठी भी किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे क्रन्तिकारी विचारों के जोत जगाने वाले ऐसे महापुरष विरले पैदा होते हैं। “पहली पीढ़ी मार खाएगी,दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी,तीसरी पीढ़ी राज करेगी” जैसे उस वक्त के कई नारो ने समाज मे शोषित क्रंति की नींव रख दिया। रूढ़िवादी विचारों पर कठोर प्रहार कर समाज को कर्म प्रधान बनाने के लिए भारत लेनिन जगदेव बाबू ने पीढ़ी दर पीढ़ी बदलाव की लड़ाई का आह्वान किए। अन्ततः जड़तावादी विचारों के पोषकों ने उनकी हत्या कर दी
पूर्व वार्ड कमिश्नर शशि सक्सेना ने कहा कि आज उनके विचारों के साथ हम सभी अपने जीवन मे उतारना चाहिए,शोषित और सर्वहारा के बेहतरी के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए।इस दौरान उमेश कुशवाहा,जेएसीपी के वीर कुँअर सिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा आदि साथी उपस्थित रहे

Related posts

बालूघाट में लोकल युवाओ को मिले मौका:-ई विशाल

ETV News 24

पायलट बाबा धाम सासाराम में निवेदिता सिंह को किया गया भव्य स्वागत

ETV News 24

नीतीश के गुंडाराज लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय की हत्या निंदनीय : डॉ० मनीष

ETV News 24

Leave a Comment