ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पाइपलाइन से पहुंचेगा रसोई गैस, कम चुकाना पड़ेगा मूल्य

सासाराम जिला मे अप्रैल माह से सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के घरों की रसोई तक पाइपलाइन से गैस पहुंचेगा सरकार के निर्देश पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने शहर की गलियों में सप्लाई पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है इसके लिए आइओसीएल की सहयोगी कंपनी रिकॉन के कर्मी घर-घर संपर्क कर लोगों को रजिस्ट्रेशन कर इससे होने वाले फायदों को बता रहे हैं कंपनी के अधिकारियों ने शहर को जल्द से जल्द पीएनजी नेटवर्क से जोड़ने को कहा है।एक टीम जीटी रोड के उत्तर तथा दूसरी टीम दक्षिणी क्षेत्र में कार्य कर रही है
रिकॉन कंपनी के स्थानीय अधिकारी तारकेश्वर सिंह ने बताया कि कुछ चिह्नित क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछा दी गई है। घरों में भी पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस ) के लिए फिटिग की जा रही है। बताया कि मार्च तक इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को जल्द ही पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति होने का सपना साकार होने वाला है। सर्वे के बाद गैस पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए शहर में दो टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। एक पुरानी जीटी रोड से उत्तरी क्षेत्र व दूसरी को दक्षिणी क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है
प्रति किलो 30 रुपये से भी कम होगी कीमत
रिकॉन के अनमोल पांडेय ने बताया कि पीएनजी सस्ता, सरल व सुरक्षित है। इससे संपर्क रहित 24 घंटे गैस की निरंतर आपूर्ति होगी साथ ही किचन में जगह और पैसे दोनों बचाए जा सकेंगे। दो महीने पर गैस का बिल आएगा और प्रति किलो मूल्य 30 रुपए से भी कम होगा। इसके अलावा जितनी खपत होगी, उतने का ही पैसा देना होगा। बताया कि पीएनजी सिलेंडर से सस्ता व सुविधाजनक है। साथ ही बुकिग की झंझट, सिलेंडर बदलने व रखने की परेशानी तथा डिलीवरी मैन के इंतजार से भी मुक्ति मिल जाएगी। एलपीजी से 40 व पेट्रोल-डीजल से 60 फीसद होगी सस्ता
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के नाम से शुरू इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ लगभग दो वर्ष पूर्व 22 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पीएम ने वाराणसी व गया के बीच के क्षेत्र को सीएनजी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की भी बात कही थी। आइओसीएल के अधिकारियों की माने तो पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होगी, जो एलपीजी गैस से 40 फीसद तथा पेट्रोल व डीजल से 60 फीसद सस्ता होगा। भूमि के अंदर से निकलने वाले नेचुरल गैस में आग लगने का खतरा भी एलपीजी से कम है

Related posts

सासाराम में साढ़े छह अरब से रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण

ETV News 24

बसपा उम्मीदवार उदय प्रसाद सिंह ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

समृद्ध हिंदी से ही समाज व देश समृद्ध होगा – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment