ETV News 24
खगड़ियाबिहार

समृद्ध हिंदी से ही समाज व देश समृद्ध होगा – किरण देव यादव

अलौली खगड़िया

विश्व हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का किया गया आयोजन

हिंदी की विकास एवं मजबूती हेतु हिंदी भाषा साहित्य परिषद
सक्रिय संघर्षरत – विकास कुमार

जिस देश का भाषा जितना मजबूत, वह देश उतना ही मजबूत होगा – उमेश – गुड्डू ठाकुर

देश की पहचान भाषा सभ्यता संस्कृति से होती है – दिनेश शाह – रामगुलाम शर्मा

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं – रंजू कुमारी

हिंदी भाषा का ही प्रयोग करने का लिया संकल्प शपथ

23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस पर अलौली में होगा भव्य कवि सम्मेलन

हिंदी भाषा साहित्य परिषद अलौली एवं सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कचहरी अलौली के सभागार में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर समृद्ध हिंदी समृद्ध समाज एवं हमारी भूमिका विषयक विचार गोष्ठी सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेंद्र मंडल ने किया, वहीं सफल मंच संचालन एवं विषय प्रवेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
विचार गोष्ठी कवि गोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सरपंच रंजू कुमारी सहित मुख्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी परिषद के सचिव कवि विकास कुमार, पूर्व उप मुखिया गुड्डू ठाकुर , आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, राजेश्वर यादव उर्फ पुकरी बाबा, डॉक्टर रामगुलाम शर्मा , पूर्व जिला पार्षद सुलेख प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष विनोद राम आदि ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, विश्व में हिंदी का तीसरा स्थान है, हिंदी महान भाषा है, हिंदी का प्रचार प्रसार कर हिंदी को समृद्ध करने की जरूरत है, तभी हमारा समाज व देश समृद्ध होगा।
कवि किरण देव यादव ने हिंदी भाषा का महिमामंडन गुणगान करते हुए ” हिंदी हमारी आन बान शान है, हिंदी हमारी पहचान है, हिंदी पे दिल कुर्बान है, हिंदी से भारत देश महान है ” तथा तुम बात करोगे मन की, तो हम बात करेंगे काले धन की,, तुम बात करोगे कमाई की, तो हम बात करेंगे महंगाई की,, तुम बात करोगे हिंदू मुसलमान की, तो हम बात करेंगे सारे जहां की,, तुम बात करोगे मोदी अंधभक्ति की, तो हम बात करेंगे देशभक्ति की,, तुम बात करोगे नाकाबंदी की, तो हम बात करेंगे नोटबंदी की,, तुम बात करोगे पकोड़े की, तो हम बात करेंगे माल्या जैसे भगोड़े की,, तुम बात करोगे नोबेल की, तो हम बात करेंगे राफेल की,, तुम बात करोगे तीन तलाक की, तो हम बात करेंगे 15 लाख की,, तुम बात करोगे हिंदुत्व की, तो हम बात करेंगे विश्व बंधुत्व की,,, कविता ने दर्शकों का तालियां बटोरी।

कवि विकास कुमार, दिनेश कुमार, गुड्डू ठाकुर, उमेश ठाकुर, डॉक्टर रामगुलाम शर्मा आदि के शायराना अंदाज एवं कविता पाठ ने सुधि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन अलौली में करने का निर्णय लिया गया। तथा हिंदी का प्रयोग करने, प्रचार-प्रसार करने, हिंदी के महत्व के प्रति जन जागरण करने का सामूहिक रूप से शपथ लिया।
कार्यक्रम में घूरन राम महेंद्र यादव सिकंदर ठाकुर योगी शर्मा सुबोध राम कमलेश ठाकुर अवधेश कुमार शंभू यादव प्रिंस कुमार प्रेमा देवी रितेश कुमार आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को मुक्त कंठ से सराहना किया।

Related posts

दिव्यांग के दुकान में मनचलों ने लगाई आग

ETV News 24

मृत आत्मा की शांति को संत सम्मेलन

ETV News 24

आर्थिक हल युवाओं को बल विषय पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय छतनेश्वर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment