ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जगदेव जयंती कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक

संवाददाता बिक्रमगंज

नगर परिषद बिक्रमगंज के धनगाई रोड स्थित मेघनाथ भवन में जगदेव जयंती कार्यक्रम आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजन की गई। जिसकी अध्यक्षता कुशवाहा चन्द्रप्रकाश सिंह ने की । बैठक में चर्चा करते हुए कुशवाहा ने कहा कि सरकार राष्ट्र के नायकों और महापुरुषों को कैद कर रखना चाहती है।वर्षो से अमर शहीद बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद सहित राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व सीएम बीपी मंडल के मूर्ति सरकार के गोदामों की शोभा बढ़ा रही है। वही किसानों से धान की खरीद नाम पर दोहरी सरकार दोहरी नीति का खेल खेल रही है।जो किसानों के व्यापक आंदोलन उपरांत भी सरकार ओनेपौने दाम पर किसानों की धान क्रय कर रही है। दूसरी तरफ बैठक में कार्यक्रम आयोजन को लेकर 7 फरवरी को शहर के रेलवे स्टेशन स्थित अजीत आडिटोरियम सभागर में प्रातः 11 बजे में जगदेव जयंती समारोह आयोजित की जायेगी। साथ ही साथ परिषद क्षेत्र के धनगाई रोड़ स्थित पथ निर्माण विभाग कार्यालय के गोदाम में कई वर्षों से रखी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी सह बीपी मंडल की प्रतिमा को शहर मुख्य चौक पर स्थायी रूप से वरीय अधिकारी द्वारा इसे स्थापित करायी जाए। बैठक में मनीष कुशवाहा को अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ,दीपक कुशवाहा, उपाध्यक्ष पिंटू कुमार,विकास कुमार , कोषध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह,नीरज कुशवाहा,दीपक कुमार,मनीष कुशवाहा, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

9500 घुस लेते रंगे हाथ एस आई नारायण सिंह को समस्तीपुर sp ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु वसुधा केंद्र पर किया गया शिविर का आयोजन

ETV News 24

किसानहित में आंदोलन का अह्वान के साथ ही अभाकिम का प्रखण्ड सम्मेलन संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment