ETV News 24
नौहट्टाबिहाररोहतास

कनकनी से जन जीवन अस्त व्यस्त

नौहट्टा संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड में तीन दिनों से प्रखंड में पड़ रही कडाके की ठंड व कनकनी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दस बजे रात से बारह बजे दिन तक घना कोहरा छाया रहता है। इससे बीस मीटर की दूरी तक देखना भी असंभव हो जा रहा है। डेहरी सासाराम जाने वाली बस काफी कम रफ्तार मे चल रही है। वहीं, ठंड के कारण गांव की गलियों मे लोग बारह बजे दिन तक अलाव जलाकर देह सेंक रहे हैं। किसानों का मानना है कि इस तरह की ठंड पंद्रह फरवरी तक रहेगी तो रबी की फसल के लिए अच्छा होगा

Related posts

समस्तीपुर में मकर संक्रांति 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

ETV News 24

जेएनयू छात्र नेता चंद्रशेखर के शहादत दिवस को रोजगार अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया

ETV News 24

बिहार जीएनएम और एएनएम छात्रों की मांग,मुंगेर राजद विधायक विजय कुमार विजय के अथक प्रयास से पूरा हुआ

ETV News 24

Leave a Comment