ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

स्वामी विवेकानंद की जीवन पद्धति का सहारा लेना श्रेष्कर –संजय

चारोधाम मिश्रा
बिक्रमगंज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शहर के नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में युवा एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख संजय ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष स्वामी विवेकानंद के संपूर्ण जीवन वृत्तांत को जीवंत करने का काम किया। उनके विचारों , सिद्धांतों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिवेश में प्रासंगिक बताया। स्वामी जी की जीवन वृतांत वर्तमान में भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन एवं संकल्प साधना के अभाव में वर्तमान की युवा पीढ़ी अपने संस्कृति एवं सभ्यता से विचलित हो रही है। युवाओं को विसंगतियों से बचाने के लिए स्वामी विवेकानंद की जीवन पद्धति का सहारा लेना श्रेष्कर बताया।साथ ही कार्यक्रम में शामिल अन्य बंधुओं ने भी स्वामी जी के जीवन चरित्र पर संक्षिप्त विचार रखने का काम किया। जिसमें सह जिला कार्यवाह दुर्गेश, शारीरिक प्रमुख अरुण , कर्णविजय , छात्र प्रमुख रवि कान्त , निखिल आदि थे । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन आरएसएस के उत्तर पूरब क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख मनोज ने किया । कार्यक्रम में अंकित महाजन ,मनीष , अमर सिंह राजपूत , चारोधाम मिश्रा दिनेश पाण्डेय मृत्युंजय पाठक,कमलेश मिश्रा,,अमीश,रामाकान्त,रजनीश,सन्नी , अनील सिंह, विवेक सहित अन्य युवा उपस्थित थे ।

Related posts

भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क किया

ETV News 24

लंबे अरसे से फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णदेव प्लस टू उच्च विद्यालय मालीनगर के प्रांगण में मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में द्वारिका नगर ने बबलू इलेवन को 35 रन से हराकर मैच जीत लिया

ETV News 24

Leave a Comment