ETV News 24
बिहारभोजपुर

मास्क को फैशन में बदले सुरक्षा कवच बनाना जरूरी—डॉ एल पी झा

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर मास्क लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है फैशन के लिए नहीं यह उनके लिए सुरक्षा कवच से समान है जो उन्हें कोविड-19 वायरस से तो बचा ही रहा है साथ ही धूल मिट्टी और प्रदूषण से भी उनकी रक्षा कर रहा है इसे महज पहनने की आदत बनाना होगा यह बात सीएस डॉ एलपी झा सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 से बचने के लिए मास्क पहनना ही होगा हमारा फर्ज है कि हम एक दूसरे को लगता है इसके लिए जागरुक करते रहें कोविड-19 महामारी के इस दौर में यदि हम किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क पहनना कतई ना भूलें सोशल डिस्टेंस के लिए खुद को बचाने का यही एकमात्र हथियार है फैशन के दौर में युवा वर्ग वलव वाले मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है बाजार में खराब गुणवत्ता वाले ब्लव के बिकने लगे हैं वल्वो वाले मास्क को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने गाइडलाइन जारी की थी इन मास्क में लगे व्लव वायरस के संक्रमण को रोकने में सक्षम नहीं है घर में बने सूती कपड़े के मास्क के ज्यादा सुरक्षित है मास्को को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए

Related posts

स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु बैठक की गई

ETV News 24

उपाधीक्षक ने किया घोसियां कला कायाकल्प का निरीक्षण

ETV News 24

5 महीने की गर्भवती को पति ने छोड़ा थाने में लगाई न्याय की गुहार

ETV News 24

Leave a Comment