ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

बालू माफियाओं के विरुद्ध तिलौथू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई

क्राइम ब्यूरो रोहतास

शनिवार की शाम बालू माफियाओं के विरुद्ध तिलौथू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तिलौथू थाना क्षेत्र के जरहा में चल रहे अवैध बालू घाट में औचक छापेमारी कर बालू निकालने वाले उपकरण से लैश दो नाव को ज़ब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों नावों को जब्त कर थाने पर ले गयी। बताया जाता है कि तिलौथू के तीन अवैध घाटों से दिन दहाड़े भारी मात्रा में अवैध खनन की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को प्रतिदिन शिकायत मिल रही थी जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जरहां घाट के बाद अब बूढ़ा-बूढ़ी अवैध घाट के खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई करेगी। गौरतलब हो कि तिलौथू में एक भी ट्रैक्टर घाट वैध नहीं है फिर भी धड़ल्ले से बालू निकाल कर बेचा जाता है। दिखावे के लिए एक दिन पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन अगले दिन से फिर वही खेल शुरू हो जाता है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि बिना पुलिस की मिलीभगत के अवैध घाट कैसे चल सकता है?

Related posts

छठ घाटों का उजियारपुर सीओ और बीडीओ ने चांदचोर करिहारा पंचायत में किया निरीक्षण

ETV News 24

टीबी पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय आयोजित करेगी ऑनलाइन क्वीज

ETV News 24

बाइक की ठोकर से साइकल सवार किसान की मौत

ETV News 24

Leave a Comment