ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

टीबी पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय आयोजित करेगी ऑनलाइन क्वीज

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को आयोजन के संबंध में दिये निर्देश 

23 मार्च, 5 अप्रैल और 7 अप्रैल को होगा प्रतियोगिता का आयोजन

सासाराम संदीप भेलारी

सासाराम रोहतास
देश भर में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाना है. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में टीबी जैसे गंभीर रोग की रोकथाम पर जागरूकता लाने के लिए  ऑनलाइन  क्वीज का भी आयोजन किया जायेगा. इस क्वीज प्रतियोगिता में सभी विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदास्थापित कम्यूनिटी हेल्थ  ऑफिसर  हिस्सा लेंगे. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एके शाही ने सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र लिख कर कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टीबी दिवस पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर पदस्थापित सीएचओ के लिए  ऑनलाइन  क्वीज का आयोजन किया गया है

तीन राउंड में आयोजित किया जायेगा क्वीज

तीन राउंड में इस क्वीज का आयोजन किया जायेगा. क्वीज का पहला राउंड 23 मार्च, दूसरा राउंड 5 अप्रैल को तथा तीसरा राउंड 7 अप्रैल को होना है.  साथ ही सर्वश्रेष्ठ सीएचओ को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल 2021 को सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता के पहले राउंड में सभी एसएचओ  को प्रतिभाग  करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रत्येक राज्य से टॉप दस स्कोर करने वालों को दूसरे राउंड के लिए शार्टलिस्ट किया जायेगा. प्रत्येक राज्य से दूसरे राउंड में टॉप तीन स्कोर करने वालों को तीसरे राउंड के लिए चयनित किया जाना है. और तीसरे राउंड में तीन टॉप स्कोर करने वालों को सम्मानित किया जायेगा. क्वीलिफाई करने वाले सीएचओ को सर्टिफिकेट  ऑफ़ पार्टिसिपेशन दिया जायेगा.

टीबी से  संबंधित 30  प्रश्नों  का देना है जवाब

इस क्वीज के माध्यम से टीबी से जानकारी, समुदाय में रोग के प्रति सोच और वर्तमान में अपनाये गये व्यवहार आदि प्रश्न पूछे जायेंगे. इस क्वीज में 30 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक दिया जायेगा. दस प्रश्न टीबी बीमारी से संबंधित तकनीकी जानकारी पर आधारित होगा. वहीं दस प्रश्न नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम और नेशनल हेल्थ मिशन प्रोग्राम से संबंधित होगा. बाकी के दस प्रश्न टीबी के मरीजों को दी जाने वाले परामर्श, सामुदाय के साथ होने वाले कार्य आदि पर आधारित होगा.

जनांदोलन से टीबी उन्मूलन की हो रही सार्थक पहल

बिहार सरकार वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है. इस क्रम में बिहार सरकार ने नई पहल करते हुए टीबी नियंत्रण कार्यक्रम को एक जनांदोलन का रूप दिया है. इसके लिए पूरे मार्च महीने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के कुल 534 प्रखंडों में टीबी पेशेंट सपोर्ट ग्रुप का गठन कर केयर इंडिया के सहयोग से सभी प्रखंड मुख्यालयों में जनप्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों, टीबी चैंपियन, ट्रीटमेंट सपोर्टर एवं  प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के बीच राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध निःशुल्क जाँच, उपचार एवं  निक्षय पोषण योजना आदि  तमाम विषय पर व्यापक जानकारी दी जा रही है. ताकि पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक हर निर्वाचित जन प्रतिनिधि टीबी मुक्त पंचायत , विधान सभा क्षेत्र अथवा संसदीय क्षेत्र की कल्पना को साकार कर सकें

Related posts

विकास शील इंसान पार्टी कि बैठक सम्पन्न

ETV News 24

समस्तीपुर जिला में एक बार फिर बेलगाम बदमाशों ने गुरुवार की शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पटोरी प्रखंड के दरवा पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंभू राय (43) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है

ETV News 24

मिडिया से बात करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग से 2024 -2025 में संगठन की मजबूती और ऊंचाई पाएंगे

ETV News 24

Leave a Comment