ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

डॉ आलोक बने रोहतास जिला कबड्डी संघ के नए अध्यक्ष

अध्यक्ष बनते ही मिला बिहार राज्य कबड्डी सुपर लीग कराने का दायित्व

जिला के खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण एवं प्रतिभागिता का दिया जाएगा अवसर

ब्यूरो चीफ रोहतास संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास जिला कबड्डी संघ के आज बैठक में रिक्त अध्यक्ष पद पर डॉ आलोक कुमार तिवारी मैनेजिंग डायरेक्टर ,आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष एवं नवीन कुमार सिंह को संघ का सलाहकार मनोनीत किया गया है।रोहतास जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ नीरज नवल बिहारी,सचिव रवि पांडेय संयुक्त सचिव मनोज कुमार एवं धनंजय त्रिपाठी सहित संघ के सदस्यों ने डॉ आलोक कुमार तिवारी एवं नवीन कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ एवं माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि जिला कबड्डी संघ हम पर विश्वास करते हुए मुझे अध्यक्ष बनाया,इसके लिए सभी अधिकारी एवं सदस्यों का आभारी हूँ, हमे कबड्डी खिलाड़ियों को सहयोग करने का सुअवसर प्रदान किया है।मैं मीडिया का भी आभारी हूँ जो आप सभी खिलाड़ियों का गतिविधि अपने पेपर एवं पोर्टल में प्रकाशित कर मनोबल बढ़ाते हैं,और ऐसा आगे भी होता रहेगा यह मेरा पूर्णविश्वास है।मेरी कोशिश होगी कि हमारे जिले के खिलाड़ियों को हर सुविधा मिले।समय समय पर प्रतियोगिता आयोजित होती रहेगी जिससे खिलड़ियों की दक्षता में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनते ही हम पर बिहार राज्यस्तरीय जोनल जूनियर बालक व बालिका एवं बिहार राज्य सुपर लीग करने की जिम्मेदारी दी गई है।डॉ आलोक ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा का आशीर्वाद मिल रहा है। युवा कमिटी पायलट बाबा धाम सासाराम के संरक्षण में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।सबसे पहले स्थानीय कबड्डी तकनीकी एवं प्रशिक्षकों को नए नियम नियमावली से अवगत कराने के लिये 25 एवं 26 दिसम्बर को एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं तकनीकी विशेषज्ञ राणा रंजीत एवं आनंद शंकर तिवारी के द्वारा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आगे भी हमे आप सभी के सहयोग से जिले में खेल की विकास में सहयोग मिलेगा।प्रेस वार्ता के मौके पर पायलट बाबा धाम सासाराम के महंत प्रेमानंद गिरी जी महाराज, युवा कमिटी पायलट बाबा धाम के रमेश कुमार सिंह,बीरेंद्र सिंह,सुधीर सिंह,अभिषेक सिंह,प्रतीक सिंह,वरीय खिलाड़ी दिलीप कुमार,संतोष कुमार आदी उपस्थित थे

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवरिया हाई स्कूल के पीछे खाना बनाने क्रम में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग से रामनाथ महतो के घर जले

ETV News 24

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के 37 वर्षीय कनीये अभियंता जो कल्याणपुर क्षेत्र के शांति नदी, सह बागमती नदी की देखरेख कल्याणपुर प्रखंड में करते थे

ETV News 24

कृषि बागवानी से हल होगी किसानों की समस्या विनीत

ETV News 24

Leave a Comment