ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने मां बेटे को रौंदा दोनों की घटनास्थल पर ही मौत

ब्यूरो चीफ रोहतास

रोहतास जिला के डिहरी में इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भटौली के पास एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने मां-बेटे को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि अहले सुबह आलम अंसारी की पत्नी दौलत खातून अपने 4 वर्षीय पुत्र के साथ शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों ने डिहरी की तरफ जाने वाली भटौली में सड़क को जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि इलाके में अवैध रूप से बालू का उत्खनन होता है और ओवरलोड कर अवैध रूप से बालू को इसी रास्ते से माफिया तंत्र ले जाते हैं। जिससे आए दिन हादसा होते हैं। इन लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मिलीभगत से यह सब होता है। जिस कारण गांव के लोगों को काफी परेशानी है। ट्रैक्टर चालक शराब पीकर ट्रैक्टर चलाते हैं। जिस दौरान हादसा हो रहा है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है तथा अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को छुड़वाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेजा हैं

Related posts

जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा पॉजिटिव मरीजों के लिए युद्ध स्तर पर अंडा वितरण किया गया

ETV News 24

सोयी अवस्था में महिला को गोली मारी

ETV News 24

बाजारों में भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने जारी किया नई गाइडलाइन

ETV News 24

Leave a Comment