ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

धूप तो निकला मगर सुहानी और लुभावन्ती हवाओं ने बढ़ाई कनकनाहट

ठंड में बढ़ोतरी तापमान में घटोतरी तो वहीं हवाओं ने भी अपना रुप बदला

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

एक हप्ते बाद सूबे का मौसम साफ तो हुआ लेकिन गुरुवार से ही झिमझिम् बारिश ने सभी को हिला कर रखा है। जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है। उत्तर पशिचमी दिशा से आ रही बर्फिली हवाओं की चुभन घरो के चारों ओर भी महसूस हुई है। आगे आपको बताते चलें की रोहतास प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर बर्फिली हवाओं ने जान ले ली है, धूप निकलने के बाद भी लोगों को गर्मी का कोई अहसास नहीं हुआ है। तापमान् घटने से ठण्ड काफी तेजी गति से बढ़ रहा है जिसके कारण बहुत से लोग बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं आए दिन लोग दवाइयों के पीछे तो गर्म कपड़ो की लिए दुकानों पर दौड़ रहे हैं लेकिन फिर भी लोगो को कोई राहत नहीं है, लोग धूप धूप को और सूर्य देव को देखने के लिए तरस गए हैं। आज कल मौसम का मिजाज गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए आगे की ओर चल रहा है। जो कभी गर्म तो ठंडा तो कभी अचानक बारिश होने लगता है। यही कारण है लोग सही समय रहते न् अपना अच्छे से काम कर पा रहे हैं न् ही खुद को ठण्ड से बचा पा रहे। इस बार का ठण्ड कठिनाइयों से भरा पड़ा है।

Related posts

समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरे देश अभियान के तहत प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार के नेतृत्व में पंचायत के विद्यालय के आसपास सड़क किनारे पौधारोपण किया गया

ETV News 24

मुख्यमंत्री चुनाव छोड़ आम जनता की चिंता करें: पप्पू यादव

ETV News 24

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment