ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

पथरा गाँव मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया

तिलौथू( रोहतास)
प्रखंड तिलौथू पंचायत तिलौथू पश्चिमी, गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया | सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि गेहूं चना मसूर का बीज प्रखंड किसान भवन में उपलब्ध हैं| जिन किसानों को बीज की आवश्कता है वैसे किसान किसान रजिस्ट्रेशन लेकर किसान भवन में जाकर अपना बीज अनुदानित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं| उन्हों ने पराली जैसे महत्वपूर्ण बिंदओं पर बात की गई|किसान चौपाल का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया है| साथ ही साथ आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं को भी किसानों को बीज रखा गया | इस अवसर पर किसान सलाहकार राम लखन पासवान ने मिट्टी जाच, डिकंपोजर,कृषि यंत्रीकरण ,कृषि अधिनियम बिल पर भी बिस्तर से बात की गई | इस अवसर पर तिलौथू पश्चिम के मुख्याजी ,किसान प्रभु कुमार,अरुण कुमार मेहता,कलपु सिंह आदि मौजूद थे|

Related posts

भूपेंद्र नारायण मंड़ल विश्वविद्यालय परिषर में जनकवि रमाशंकर यादव विद्रोही जी का जन्मदिवस मनाया

ETV News 24

रविदास के सिद्धांत का अनुसरण करें युवा: डां शंभू कुमार

ETV News 24

चीन बॉर्डर पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment