ETV News 24
Other

बिहार को नशा मुक्त,दहेज मुक्त एवं जल जीवन हरियाली को लेकर समस्तीपुर में 742 km का मानव श्रृंखला बनाया गया:- Dm

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमे 742 km का मानव श्रृंखला बनाया गया इसकी जानकाड़ी जिला अधिकारी ने दिया।
जिसमें जिले के Dm शशांक शुभंकर, SP विकास वर्मन, कल्याणपुर से विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ,सांसद रामनाथ ठाकुर,पूर्व सांसद अस्वमेघ देवी,विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिला परिषद अध्यक्षया प्रेम लता देवी और जिले के अधिकारी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।
मानव श्रृंखला में काफी आकर्षक, मनमोहक दृश्य था इसमें स्कूली बच्चे,महिला,पुरुष और कुछ जगहों पर दूध मुहे बच्चे के साथ महिलाये दिखी,जब पूछा गया भीषण शीतलहर का कहर जाड़ी है और आप बच्चे को लेकर आये है तो उन्होंने बताई की जीविका में काम करती है और जीविका का cm ने मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बोली है बढ़ चढ़ कर भाग लिया,बच्चे द्वारा जल जीवन हरियाली,बाल विवाह, दहेज मुक्त पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया।
इस मानव श्रृंखला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में आये पूर्व सैनिक भी भाग लिये।

Related posts

प्रखंड विकास पदाधिकारी गौनाहा के मनमानी और अभद्रता के विरुद्ध शिक्षक संघ आगामी 9 दिसंबर को करेगा आमरण अनशन

ETV NEWS 24

जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांट रहे कई समाज सेवी।

admin

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को दिया गया तीन हजार की सहयोग राशि

ETV NEWS 24

Leave a Comment