ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

कृषि संबंधित तीनों विधयक किसान को गुलाम बनाने वाला है: कौशल गणेश आजाद

ब्यूरो रोहतास

कृषि उपज मैपाल और वाणिज्य संवर्धन और सुविधा विधेयक 2020 सेवाओं पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण समझौता विधेयक 2020 संशोधन विधेयक 2020 किसानों के हित में कताई नहीं है इन विधेयक के माध्यम से केंद्र की सरकार मीडिया और न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने की साजिश कर रही है उक्त बातें लोग समिति को के राष्ट्रीय संयोजक संयोजक कौशल गणेश आजाद ने दोमुहान स्थित जीवन संगम में लोक समिति गया की बैठक को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खाकर सोने किसानों ने पौने भाव अपनी फसल को व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हो जाएंगे मैं पारी जमाखोरी कर कृत्रिम महंगाई बढ़ाएंगे निवेश के नाम पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हाथों किसानों को गुलाम बनाने की योजना भारतीय अर्थव्यवस्था में जान सूख रहा है आजाद ने कहा कि इन विधायकों को लेकर देश के किसान आंदोलित है किसानों की मांगों को मानने के बजाय सरकार आंदोलन को दमन करने की विधि पर चल रही है किसानों को दिल्ली आने से रोका जा रहा है वाटर कैनन के अनुसार पानी का बौछार और किसानों पर मुकदमे किए जा रहे हैं बैठक को संबोधित करते हुए फादर एंड सों ने कहा कि सरकार किसानों को आजादी के पहले वाली स्थिति में लाना चाहती है जब किसान गुलाम थे गिरिजा शर्मा ने कहा कि यह देश किसानों का है और यही बेहाल है उन्होंने कहा कि इन विधायकों से किसान और बेहाल हो जाएंगे जनार्दन यादव ने कहा कि यूरिया खाद पहले 50 किलो का पैकेट आता था जिसे आप घटाकर 45 किलो का पैकेट बना दिया गया है और कीमत भी बढ़ा दिया गया है भीम विश्वकर्मा ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों को सरकार बर्बाद करने की नीति पर चल रही है मोदी ने कहा कि किसानों के पंजीकरण पर रोक लगा दिया है जबकि इसे सतत जारी रखने की जरूरत है बैठक में राजेंद्र जी रमेश प्रसाद विशेश्वर पासवान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं बैठक में किसानों ने द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त करने के साथ ही सरकार से मांग की जा रही है पहला कृषि उत्पादन और सुविधा विधेयक 2020 दूसरा मूल्य तथा कृषि सेवाओं पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020 को तुरंत वापस ले दूसरा न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों पर किए गए मुकदमे वापस ले चालू करें बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन के समर्थन में उपवास किया जाएगा बैठक के अंत में किसान आंदोलन के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई बैठक की अध्यक्षता योग समिति के परमेश्वर प्रसाद ने की

Related posts

12 वी पुण्यतिथि पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

ETV News 24

पिकअप की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र जख्मी

ETV News 24

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक सभा

ETV News 24

Leave a Comment