ETV News 24
देशबिहाररोहताससंझौली

ज्यादा बिजली बिल बाकी तो काटी जा रही लाइन

संवादाता संझौली, सोनु कुमार

विघुत बोर्ड द्वारा जमानत राशि से ज्यादा बकाया होंने पर कब लाइट काटी जा रही हैं। लाइट काटे जाने के सम्बंध में अब उपभोक्ताओं को कोई अलग से नोटिस नही दिया जाएगा। क्योंकि उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले बिजली बिल पर यह सूचना पहले से ही लिखी रहती है कि जमा नही करने पर लाइन बन्द कर दी जाएगी । सहायक विघुत अभियंता सन्तन कुमार कौशल ने बताया की जमानत राशि से अधिक बकाया रहने वाले उपभोक्ताओ को सुची जारी कर दी गई हैं। उपभोक्ताओं से अनुरोध है की अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए बकाया बिजली बिल भुगतान कर दे । उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा राशि कराने के साथ अब नए नियम के तहत रिकनेकशन चार्ज जमा कराने के बाद ही विघुत्त आपुर्ति बहाल की जाएगी।

Related posts

6 नवंबर को शेखपुरा में होगी जरासंघ जयंती

ETV News 24

जीजा के साथ मिलकर मृतक की पत्नी ने रची थी हत्या की साज़िश

ETV News 24

अज्ञात वाहन की ठोकर से किशोर गंभीर जख्मी रेफर

ETV News 24

Leave a Comment