ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

अनावश्यक शुल्क लिए जाने पर लागए जिला शिक्षा पदाधिकारी रोक

क्राइम ब्यूरो रोहतास

रोहतास अभाविप एक तरफ जहां विद्यालय को मंदिर का दर्जा दिया जाता है , वहीं इस मंदिर में अनेकों कर्मचारियों के द्वारा विद्यालयों में लूट खसूट एवं अराजकता फैली हुई है । छात्र आज त्राहि त्राहि कर रहे है । उक्त सबंध में बात करते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विश्विद्यालय संयोजक छात्र नेता यश उपाध्याय ने बताया कि आज शिक्षा विभाग में इतनी लूट मची है कि सब अपनी अपनी झोली भरने का कार्य कर रहे है किसी को छात्रहित से कोई मतलब नहीं । आज हमे पता चला कि डालमियानगर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करने के लिए विद्यालय परिवार पैसा ले रही है तो अभाविप ने वहा पहुंच कर विद्यालय परिवार को आगाह किया है इस तरह के मामलों पर लगाम नहीं लगा तो विद्यार्थी परिषद् चोरों दलालों का जीना मुश्किल कर देगी और उन्हें पूरे समाज के सामने उनका कला चिट्ठा खोलेगी ।परिषद् के विरोध पर विद्यालय के प्रधााध्यापक सुरेन्द्र सिंह ने बताया की अगर हमारे किसी भी कर्मचारी द्वारा अनावश्यक शुल्क लिया जाता है तो उन पर शक्त कार्यवाही होगी ।साथ साथ यश उपाध्याय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेकर कर कहा कि पूरे जिला के अनेकों विद्यालय महाविद्यालयों में अराजकता ,लूट तेजी से बढ़ती जा रही है और हमारे शिक्षा पदाधिकारियों के कानों पर जू भी नहीं रेंग रही । बहुत सारे विद्यालयों में तो छात्र छात्रों के मिलने वाले साईकिल, पोशाक के पैसे तक गबन कर लिए जा रहे है । उन्होंने ने कहा कि अगर मंदिर रूपी शैक्षणिक संस्थाओं में फैली अराजकता लूट को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद एक विशाल आंदोलन कर लुटेरों के मुंह पर कालिख पोतने का काम करेगी ।मौके पर डालमियानगर इंटर कॉलेज के पूर्व कॉलेज उपाध्यक्ष राहुल शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

कल्याणपुर के ‌उतरी मंडल पंचायत ‌व, ध्रुवगामा सती स्थान के महादलित बस्ती में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के जयंती मनाई गई

ETV News 24

समस्तीपुर: रिटायर्ड शिक्षकों की पुनर्बहाली का राज्य सरकार का फरमान घोखा- बंदना सिंह

ETV News 24

ना जाति ना धर्म बिहार मागें रोजगार रोजगार अबकी बार पार्टी की सरकार

ETV News 24

Leave a Comment