ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

छठ महापर्व को ले डीएम-एसपी ने की संयुक्त बैठक, दिशा-निर्देश जारी

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है। इस क्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से छठ पूजा समितियों के साथ बैठक की। साथ ही इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि वे अपने स्तर से लोगों के बीच यह प्रचार-प्रसार करें कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने घरों में ही छठ पूजा करें। पर्व के आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन निश्चित रूप से करेंगे। छठ घाटों में पानी की गहराई का आकलन करते हुए बैरिकेडिग कराने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही। इस दौरान छठ घाटों पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध पूजा समितियों के द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ घाट पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। छठ पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर जाने वाले मार्गों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएंगे। छठ पूजा समितियों के द्वारा बताया गया कि नहर में पानी कम है। इस संदर्भ में नहर विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 19 नवंबर तक नहर में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, सदरअनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से गांगी घाट, क्लेकटेरियट घाट, अहिरपुरवा घाट, सपना सिनेमा सूर्य मंदिर घाट, पावरगंज घाट एवं बेलाउर सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि आरा शहरी क्षेत्रों में घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे
छठ घाट पर हर हाल में सामाजिक दूरी बनाए रखें उदवंतनगर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी डॉ. पूनम सिन्हा, बीडीओ घर्मेन्द्र सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने बेलाऊर स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर एवं घाट का निरीक्षण किया तथा छठ के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। सभी छठ व्रतियों तथा अन्य श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी होगा। तालाब के घाटों का निरीक्षण करते हुए तालाब में बैरिकेडिग कराने का आदेश अंचलाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि छठव्रती तालाब में डुबकी लगाने से परहेज करें। मंदिर में प्रवेश करते समय सामाजिक दूरी तथा मास्क की अनिवार्यता को बताया। जिलाधिकारी ने किसी भी तरह के खाद्य सामग्री वाली दुकान नहीं लगाने का सख्त फरमान जारी किया। विधि व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने एस पी व अनुमंडलाधिकारी से बात की तथा पूर्व की तैयारियों तथा समस्याओं के संबंध में मंदिर विकास समिति तथा उपस्थित ग्रामीणों से पूछा। श्री मौनी बाबा सूर्य मंदिर विकास समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष मधेश्वर शर्मा ने जिलाधिकारी से प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के समीप बेरियर लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु यहां छठ करने आते हैं। उन्होंने चलन्त शौचालय तथा चापाकल की मांग की। जिलाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों ने बेलाऊर सूर्य मंदिर में स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा का दर्शन किया। मौके पर मीडिया प्रभारी राहुल चौधरी, मिन्टू चाहिए, संटू चौधरी, चन्द्रमा चौधरी, अनुज चौधरी, विजय राय, दीपू चौधरी, मुन्ना पासवान सहित आदि मौजूद थे

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत- तीरा के पंचायत भवन सभागार में शुक्रवार को मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में जिला निबंधन, निबंधन व परामर्श केंद्र समस्तीपुर में संचालित तीनों योजनाओं व बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी दी गई

ETV News 24

प्रेमिका पहुँची प्रेमी के घर,स्कूल की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता हीं नहीं चला

ETV News 24

मछली मारने को लेकर हुई विवाद में मारपीट

ETV News 24

Leave a Comment