ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

सुपारी देकर कराई गई थी अधिवक्ता की हत्या—सूत्र

आरा भोजपुर टाउन थाना क्षेत्र के सुंदरनगर, पुरानी पुलिस लाइन मोहल्ला में घटित सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सह भाजपा नेत्री नीलू सिंह के पति साहेब सिंह उर्फ प्रीतम नारायण सिंह की हत्या के मामले में धीरे-धीरे राज खुलकर सामने आने लगा है अगर सूत्रों की मानें तो शुरूआती जांच व पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अधिवक्ता की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी इसके लिए बक्सर समेत अन्य जगहों से शूटर बुलाए गए थे। करीब 50 हजार रुपये सुपारी दी गई थी। पुलिस ने दोनों शूटरों को चिह्नित कर लिया है। इसमें एक बक्सर जिले का हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। इधर, अधिवक्ता की पत्नी नीलू के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मृतक के छोटे भाई बिरोतम नारायण सिंह व उसके साथी रौशन महतो समेत अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मृतक के छोटे भाई बिरोतम नारायण सिंह व उसके साथी रौशन महतो पर हत्या का षड्यंत्र रचे जाने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया रौशन महतो कोईलवर के बाघ मझौंवा गांव का निवासी हैं। वह पहले से भी आपराधिक मामलों में दागी रहा हैं। दोनों से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। पूछताछ में संपति व जमीन बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में षड्यंत्र रचे जाने की बात सामने आ रही हैं। मृतक 48 वर्षीय अधिवक्ता साहेब सिंह उर्फ प्रीतम नारायण सिंह मूल रूप से कोईलवर थाना के श्रीपालपुर -डुमरियां गांव के निवासी थे। आरा सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। सिर के दायें भाग में गोली लगी थी। वर्तमान में परिवार सुंदरनगर, पुरानी पुलिस लाइन मुहल्ला में रहता हैं। पत्नी नीलू सिंह भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष है। अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में आए थे जो वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग निकले थे

स्वीकारोक्ति बयान में आया शूटरों का नाम

इधर, मृत अधिवक्ता की पत्नी नीलू सिंह ने टाउन थाना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें आरोप लगाया है कि उसके पति के छोटे भाई बिरोतम नारायण सिंह से विवाद चला आ रहा था। पूर्व के झगड़े में उनके पति ने अपने छोटे भाई व उसके साथी रौशन पर केस किया था। आरोपित केस उठाने के लिए दबाव बना रहे थे। पूर्व में धमकी भी दी गई थी। इसके बाद दोनों ने साजिश रचकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। बक्सर के सुजीत नामक एक अपराधी को पचास हजार रुपये सुपारी दिए जाने की बात सामने आई है। मालूम हो कि सुंदरनगर ,पुरानी पुलिस लाइन निवासी अधिवक्ता प्रीतम नारायण सिंह सिविल कोर्ट से प्रैक्टिस कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच मुहल्ले में प्रवेश करने के साथ ही मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बाइक रोकर उन्हें गोली मार दी थी और फरार हो गए थे। बाद में घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था। जहां, से डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया था। लेकिन, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। पटना में एक बड़े निजी अस्पताल में डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया था।

Related posts

लॉकडाउन को पालन कराने को लेकर अनुमंडलीय प्रशासन एवं काराकाट- राजपुर पुलिस – प्रशासन उतरे सड़कों पर

ETV News 24

समस्तीपुर सहित बिहार के सभी केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन को लेकर पूरी डिटेल्स जारी

ETV News 24

समस्तीपुर के युवक की बेंगलुरु में मौत, शव पहुंचते ही मची चीख – पुकार

ETV News 24

Leave a Comment