ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में नीतीश के मंत्री महेश्वर हजारी का जनसम्पर्क के दौरान विरोध और जनाक्रोश का सामना करना पड़ा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर में भारी विरोध।ग्राउंड पर जदयू भाजपा गठबंधन के खिलाफ जो आक्रोश है वह साफ है जनविरोधी सरकार से त्रस्त हैं।
मंत्री महेश्वर हजारी कल्याणपुर विधानसभा से 10 वर्ष विधायक रहे जिसमे 5 वर्ष मंत्री उसके बाद भी विकास से संतुष्ट नही ग्रामीण या यूं कहें कि कागजो पर विकाश हुआ जो आज इसकी असलिहक़ीक़त सबके सामने विरोध केरूप में देखा जा रहा है।आखिर क्या वजह है जो सैकड़ो कार्यकर्ताओ के बीच भी एक मंत्री का घोर विरोध होता है उसके बाद मुह पर गंदी गंदी गालियां देकर गांव से भगा दिया जाता है तो मुख्य वजह राज्य के मुखिया भी इसके जिम्मेवार है क्योंकि आज तक जो ठगने का काम किया व्व कोरोना काल मे सबका सब्र का बांध तोर चुकी है लेकिन इन सत्ताधारियों का दिल और आत्मा न जाने इस्वर पत्थर का बनाया है इससे भी ऊपर वाले का जी नही भरा तो बिहार में भीषण बाढ़ दे दिया ऑरिसमे भी राज्य सरकार सिर्फ खानापूर्ति करके निकल गई। कोरोना काल मे जो बेरोजगार थे इसके अलावा रोजगार वाले भी बेरोजगार हो गई उसके बाद दूसरे राज्य में दाने दाने को तरस गए और हजारो किलोमीटर अपनो से मिलने इसलिए चल दिये ताकि अंतिम समय मे अपनो के पास तो कमसे कम पहुच सके इसमें सैकड़ो लोगो ने आधे रास्ते मे ही दम तोड़ दिया इन सभी मुद्दों से बिहार के जनता काफी आक्रोश में है
ताजा घटना शुक्रवार को एक ही दिन में दो जगहों पर मंत्री महेश्वर हजारी का काफी घोर विरोध और लोगो ने गंदी गंदी गालियां दिया नीतीश मुर्दा बाद मंत्री महेश्वर हजारी मुर्दा बाद के नारे।लगाते रहे ग्रामीण
कल्याणपुर 131 अनुसूचित जाति विधानसभा समस्तीपुर में लगातार नीतीश सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी का विरोध हो रहा है यह वीडियो सैदपुर पंचायत प्रखंड कल्याणपुर के कनूआ गांव का है जहां के पासवान और अन्य दलित समुदाय के लोगों ने महेश्वर हजारी को घेड कर सड़क नहीं होने के कारण विरोध किया ।

Related posts

एसबीआई में ऋण समाधान तेज

ETV News 24

पॉलिथीन मुक्त नगर परिषद बनाने को लेकर के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ETV News 24

10 सूत्री मांगो को लेकर समस्तीपुर मे विशाल प्रदर्शन किया

ETV News 24

Leave a Comment