ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

मुस्कान गेस्ट हाउस के पास अंग्रेजी ठेके पर क्या बिक रही मिलावटी शराब

क्षेत्रीय अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहा अवैध धंधा

सीतापुर। सीतापुर में अवैध शराब का धंधा कोई नया नहीं है बल्कि इस पर लीगल होने की चर्चाएं हमेशा नहीं बताते चलें कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो बड़ा गंभीर बताया जा रहा है क्योंकि सरकारी शराब के ठेकों पर चर्चाएं तो हमेशा से होती रही कि मिलावटी बिक्री की जा रही है लेकिन इसके साथ बहुत कम ही देखने को मिलते हैं क्योंकि बातें होती हैं कि यह सब धंधा चोरी-छिपे होता है और चोरी-छिपे तरीके से ही सारा काम होने के चलते कोई साक्ष्य नहीं मिल पाता है और इनमें पूरी तरीके से सहभागिता क्षेत्रीय अधिकारियों की होती है जिसके चलते वह उस काम को बखूबी ठेकेदार के संरक्षण में अंजाम देते हैं क्योंकि उनको शायद यह पता है कि ठेकेदार पर किस का संरक्षण प्राप्त है बताते चलें मामला है मुस्कान गेस्ट हाउस के बगल के अंग्रेजी ठेके का जहां पर खुलेआम धड़ल्ले से मिलावटी शराब बिकने की बातें हो रही हैं लेकिन यहां यह भी बातें हो रही हैं कि संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों का पूरा सहयोग है और साथ में यह भी बात हो रही है।हालांकि इस पर तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह कहा जा रहा है कि अंग्रेजी शराब के कागज पैकेट में छेद करके मिलावट की जा रही है जिस पर अगर देखा जाए ध्यान पूर्वक तभी इस बात को पकड़ में लाया जा सकता है फिलहाल तो यह चर्चा हो रही है कि क्या मुस्कान गेस्ट हाउस में वाकई में मिलावटी शराब बिक रही है और क्षेत्रीय अधिकारियों के संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा है? क्योंकि बताते चलें मामले में ट्विस्ट तब आता है जब क्षेत्रीय अधिकारी चार्ज इंस्पेक्टर को इस मामले की खबर से गत 3 अक्टूबर को शाम के वक्त अवगत कराया जाता है दूरभाष से 3बजकर57 मिनट पर उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। फिलहाल जिस तरीके से मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया गया यह संकेत है कि इसमें पूरी तरीके से विभागीय अमला भी शामिल है जिसके चलते शय पाकर ऐसा किया जा रहा बताते चलें कि पूर्व में काफी समाचार पत्रों ने मामला उठाया लेकिन आज तक किसी भी ठेके के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका यस जीता जागता उदाहरण कहा जा सकता है कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ जरूर लग रहा है।
——————-
बाक्स
इस्पेक्टर अरुण कुमार की इमानदारी पर लगा प्रश्नचिन्ह!
सीतापुर। जनपद में हो रही अवैध तरीके से मिलावटी शराब की बिक्री पर एक प्रश्न चिन्ह बनकर खड़ा हो चुका है की आखिरकार इस तरीके से खुलेआम जो बातें हुआ करती थी क्या वह सत्य हो गई हैं और इस पर एक ईमानदार अधिकारी इंस्पेक्टर आबकारी अरुण कुमार की कसमें खाई जाती थी और यह कहा जाता था कि साहब का काम अव्वल है। लेकिन उनकी ईमानदारी पर आज प्रश्न चिन्ह खड़ा होता नजर आ रहा है बताते चलें कि एक मामले को लेकर बातें हुई की चाहत तक शिकायत भी पहुंचाई गई लेकिन उसके बाद भी कार्यवाही ना होना अपने आप में यह दर्शाता हुआ नजर आ रहा है। कि कहीं ना कहीं विभागीय संरक्षण शराब ठेकेदारों को प्राप्त है ।जिसके चलते वह अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं ।अब देखना यह है क्या इस मामले पर कार्यवाही कितनी सटीक होती है या फिर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।

Related posts

शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी के विरुद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनहित याचिका पर सरकार से जवाब तलब

ETV News 24

जैन मुनि की हत्या पर फैला आक्रोश

ETV News 24

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर ने जिलाधिकारी सीतापुर को सौंपा ज्ञापन

ETV News 24

Leave a Comment