ETV News 24
देशबिहाररोहतासशिवसागर

मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिए ललन पासवान

शिवसागर/रोहतास
माननीय मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PWD द्वारा निर्मित सड़क और RCPLWAE (नक्सल सड़क) योजनांतर्गत सड़क का शिलान्यास किया गया माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के द्वारा सड़क योजना का शिलान्यास किया गया। चेनारी विधानसभा के Sc/st/सभापति एवं सह विधायक -ललन पासवान और रोहतास जिलाधिकारी- पंकज दीक्षित के साथ RCPLWAE(नक्सल सड़क) योजनांतर्गत सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। और विधायक ललन पासवान ने सरकार को धन्यवाद दिये,जो सरकार ने लगभग 15 करोड़ का योजना देने का काम किया ।सरकार को धन्यवाद दिए चेनारी विधानसभा के माननीय क्षी ललन पासवान ने चेनारी विधानसभा के लोगों को 16 नक्सल सड़क देने का काम किया ।कोई गांव और कोई क्षेत्र नहीं बचा है कि जहां सड़क और नली गली ना हो और लोगों ने उन्हें सड़क का जाल बिछाने वाले माननीय विधायक, अभिभावक पासवान कहते हैं लोगों को कहना है, कि पहले हम लोगों को बहन बेटियों को आने जाने में और लोगों को शाम में 6:00 बजे के बाद घर से निकलने में बहुत डर -सा बना रहता है था। जो आज कहीं भी कभी भी आने जाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं पहुंचती है और पहले लोगों को और महिलाओं को बीमार होने पर खाटो पर लेकर जा जाता था। जो आज ललन पासवान ने सड़क का जाल बिछाने का काम किया। जो मलवार से खैरा खोच गांव में सड़क का शिलान्यास किया गया जो सड़क आजादी से अभी तक 72 सालों में जगजीवन बाबू के बाद अभी तक बनाने वाले सड़क को बनाने वाले लोगों ने नहीं मिला । जो वहां के जनता आज बहुत खुशी का उमंग जताया। जो लोगों ने बताया कि माननीय ललन पासवान विधायक ने क्षेत्र के लिए बहुत मेहनत किए । जो आज हम लोग खुशी के उमंग में है और दिल से विधायक जी को धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित रहे इंजीनियर पुलकित सिंह, jDU प्रखंड अध्यक्ष शिवसागर अखिलेश तिवारी, शिवबचन पसवान मुखिया जी, महिंद्र बिन बिडीसी , मान बाबा, रजनीश ,राकेश, विमलेश पांडे, संतोष बिन कृष्णा बिंद ,गंगा बिंद, और सोनहार पंचायत के अभी जानता और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

468 बोतल शराब और 40 लीटर स्प्रिट के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार कार जब्त

ETV News 24

हसनपुर चीनी मिल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार सह गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

ETV News 24

BPSC 64 परीक्षा में बिहार 2nd टॉपर JNVSupaul के vidya sagar बने

ETV News 24

Leave a Comment