ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

मधुबनी के जयनगर में केंद्र सरकार की नितियों से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में बिरोध प्रदर्शन किया

मधुबनी से बादल हुसैन

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन दरभंगा के द्वारा
रेलवे निजीकरण प्रस्ताव के लेकर सोमवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस मामले में यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की बात कही।वही ईसी आर यू साखा मंत्री सत्य प्रकाश ने बताया की सरकार मजदूर विरोधी नीतियां अपना रही है़।रेलवे का निजीकरण कर रही है,और प्राईवेट ट्रेन चला रही है।और ठेगा प्रथा को बढा़बा देने से लोगों के सामने रोजगार का संकट खडा हो सकता है।जिससे देश के नौजवानो को रोजगार छीन रहा है।कर्मचारी नेताओ ने मागों को लेकर रेलवे के सक्षम आधिकारी को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा है।जिस में मांग की गई है रेलवे का नीजीकरण न किया जाए।कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मांगे पूरी नही हुई तो रेल रोकने का काम करेंगें तथा अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएगे।

Related posts

इनौस का बेलारी में संयोजन कमेटी गठित

ETV News 24

किसान धरना तीसरे दिन भी जारी

ETV News 24

दलित-गरीब-मजदूरों की हकमारी के खिलाफ 18 जनवरी को खेग्रामस करेगी प्रखंड-अंचल पर धरना-प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment