ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दलित-गरीब-मजदूरों की हकमारी के खिलाफ 18 जनवरी को खेग्रामस करेगी प्रखंड-अंचल पर धरना-प्रदर्शन

मनरेगा में जेसीबी-ट्रेक्टर का ईस्तेमाल, लूट-भ्रष्टाचार बंद हो- प्रभात रंजन गुप्ता

राशि उठाव के बाबजूद नलजल योजना को पूरा नहीं करने वाले अभिकर्ता पर एफआईआर दर्ज हो- मो० एजाज

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-दलित- गरीब- मजदूरों की हकमारी के खिलाफ खेग्रामस 18 जनवरी को जुलूस निकालकर ताजपुर प्रखंड- अंचल मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इनौस के प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने बृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि को स्मार- पत्र सौंपा।मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि दलित- गरीब को वासभूमि- पर्चा-आवास देने, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, मनरेगा में लूट- भ्रष्टाचार, जेसीबी- ट्रेक्टर पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम एवं 6 सौ रूपये मजदूरी देने, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, फर्जी बिजली बिल पर रोक लगाने एवं दलित- गरीबों को 200 यूनिट बिजली नि: शुल्क देने, बृद्धावस्था- मोसमाती- दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपये करने, महाजनी सूदखोरी बंद करने एवं माईक्रो फाईनेन्स कंपनी का ब्याज दर हाफ करने आदि मांगों को लेकर खेग्रामस के झंडे-बैनर तले जुलूस निकालकर 18 जनवरी को 11 बजे से ताजपुर प्रखंड- अंचल मुख्यालय पर एकदिनी धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड वासियों से बड़ी संख्या में भाग लेकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

Related posts

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी अरूण सहनी गिरफ्तार

ETV News 24

फरार वारंटी गिरफ्तार

ETV News 24

मनरेगा कार्यालय सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment