ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अवर अभियंता विद्युत बिसवां विजय कुमार सिंह की विद्युत चोरों पर बड़ी कार्रवाई

अजय सिंह
सीतापुर। विद्युत चोरों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन लामबंद है।जिससे मौके पर जांच की जा रही है और आक्रामक कार्यवाही भी त्वरित की जा रही है।बताते चलें की इन दिनों जूनियर इंजीनियर बिसवां ने इसी क्रम में 19 सितंबर को पहलवान पुत्र चेतराम ग्राम सजनापुर पोस्ट तेंदुआ थाना मानपुर लाइन से केबल जोड़कर विद्युत उपभोग करते पाए गए पर की कार्यवाही की ,ग्राम गसेनामऊ पोस्ट सहसाखुर्द थाना रामपुर कला ज्ञानेन्द्र पुत्र तेज प्रताप पर कार्यवाही की गयी इनकी खाता संख्या 76 1624 77340 पूर्व बिच्छेदन 31 अगस्त 2020 बकाया धनराशि 139 295 थी,इसी क्रम में बकाया धनराशि19339खाता संख्या761625423089 फैयाजुद्दीन पुत्र मुख्तार ग्राम पोस्ट क्योटी बादुल्ला कोतवाली बिसवा ऊपर की कार्यवाही की गयी,बताते चलें की रफी अहमद पुत्र युसूफ खाता संख्या 7318 04 32 9344 ग्राम व पोस्ट क्योटी बादुल्ला थाना कोतवाली बिसवां को मीटर से पूर्व जोड़कर विद्युत उपयोग करते पाया गया। आजाद पुत्र मोहम्मद अहमद खाता संख्या 7616 2488 2090 पूर्व विच्छेदन तिथि 20 जनवरी 2020 धनराशि 79 172 ग्राम व पोस्ट क्योटी बादुल्ला कोतवाली बिसवां, अब्दुल कयूम पुत्र खलील अहमद खाता संख्या 7616 2481 5162 पूर्व विच्छेदन तिथि 18 अगस्त 2020 बकाया धनराशि 126 321 ग्राम व पोस्ट क्योटी बादुल्ला कोतवाली बिसवां पर कार्यवाही हुई, रामखेलावन पुत्र बदलू इटिया सईद चौराहा पोस्ट सराय खाता संख्या 73170 303 2146 पूर्व विच्छेदन तिथि 27 अगस्त 2020 बकाया धनराशि 15221 थाना कोतवाली बिसवा, ग्राम व पोस्ट क्योंटी बादुल्ला मे नाजमी पत्नी अब्दुल मासूद बकाया धनराशि 18622 पूर्व विच्छेदन तिथि 18 अगस्त 2020 खाता संख्या 73 2001 39 6774, बैजनाथ पुत्र जगन्नाथ ग्राम सजनापुर पोस्ट तेंदुआ थाना मानपुर को लाइन से केबल जोड़कर विद्युत उपयोग करते हुए पाया गया, अभय कुमार पुत्र चंद्रभान ग्राम मसेनामऊ पोस्ट सरसाखुर्द थाना रामपुर कला अंतर्गत खाता संख्या 761625524081 पूर्व विच्छेदन तिथि 31 अगस्त 2020 बकाया धनराशि 30031, इसी के तहत मोइन पुत्र रहीमुल्ला ग्रामपोस्ट क्योंटी बादुल्ला खाता संख्या 761625544295पूर्व विच्छेद तिथि18अगस्त2020बकाया धनराशि47859पर कार्यवाही की गयी।जूनियर इंजीनियर विजय कुमार सिंह के द्वारा जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें अवैध तरह से विद्युत का उपयोग कर थे बकाया राजस्व या फिर चोरी कर रहे थे पर तत्काल कार्यवाही की गयी थी।

Related posts

ऊर्जा मन्त्री पहुँचे जनपद मैनपुरी / करहल बिधुत सबस्टेशन का किया निरीक्षण

ETV News 24

सीएचसी कसमंडा का हुआ निरीक्षण व्यवस्थाएं अव्वल अजय सिंह के साथ पवन कुमार सिंह

ETV News 24

ग्राम समाज की भूमि से ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कटवाए गए पेड़

ETV News 24

Leave a Comment