ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

मछरेहटा ब्लॉक के सामने आज दुतीय कोरोना जांच शिविर लगा

सीतापुर से ब्यूरो अजय सिंह की रिपोर्ट
मछरेहटा सीतापुर, थाना मछरेहटा छेत्र में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है मछरेहटा सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में निरंतर शिविर लगा कर जांच जारी है डॉक्टर कमलेश जी बराबर मेहनत कर रहे हैं परन्तु कोरोना मरीज नहीं घट रहे है इसके पीछे एक कारण है कि सरकार तथा प्रशासन बराबर प्रयास कर रहा है लेकिन अधिकांस लोग कोरोना से जो बचने के उपाय बताए गए उन पर काफी लोग अमल नहीं करते हैं इसी का परिणाम इतना भयंकर हुआ लेकिन स्वास्थ महकमा भी बेचारा क्या करे वह भी तो इंसान ही है हर पल आम आदमी को सेवाएं प्रदान करने पर भी लोग गलत बोलते हैं इसी स्थान पर पूर्व जांच में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 28 लोग पोजीटिव मिले थे आज पुनः फिर आर टी पी सी आर जांच कुल एक सौ सत्रह लोगो की गई है जिसमें पचास आंगन बाड़ी कार्यकत्री की जांच हुई इसी के साथ थाना मछरेहटा के दरोगा, सिपाही होमगार्ड सहित सत्रह लोगो की जांच हुई इनके साथ ही इक्यावन लोग मछरेहटा , पेरिया कोड़र, चित्रेहता, सेनपुर आदि गांव के लोग जॉच शिविर में आए सीएससी मछरेहटा अधीक्षक महोदय ने बताया आज की कोरोना जांच टीम में एल टी अबिनास कुमार, सर्वेश कुमार,पैरामेडिकल पवन सेठ, हेल्पर कामता प्रसाद तथा समाज सेवी बनारसी गुप्ता , सफाई कर्मी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है

Related posts

पुलिस मुस्तैद बॉर्डर पर कर रही वाहनों की चेकिंग

ETV News 24

बेसिक क्षिक्षा अधिकारी के लापरवाही के चलते संगम लाल प्राथमिक विद्यालय बन गया किरायादार स्कूल

ETV News 24

सांसद रेखा वर्मा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर लोगों द्वारा दी गई बधाइयां

ETV News 24

Leave a Comment