ETV News 24
देशबिहारसुपौल

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त। DM, एवं SP, ने किया सीसीटीवी केन्द्र का उद्घाटन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला सदर शहर एवं बाजार की है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के अलावा जिला प्रशासन भी सतर्क एवं सख्त नजर आ रहे हैं।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने,एवं अपराधियों पर नकेल कसने,मनचलों पर अंकुश लगाने,के लिए सदर बाजार के हर चौक चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
साथ ही अपराधियों पर हरदम पेनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी केन्द्र खोला गया है।
जिससे अपराधी व मनचलों के दिलों में पकड़ाने का खौफ कायम हो सके। साथ ही सभी तरह के अपराध पर अंकुश लग सके।
सदर बाजार के व्यस्ततम इलाके पटेल चौक पर DM, महेंद्र कुमार, SP, मनोज कुमार,ने सीसीटीवी केन्द्र का उद्घाटन फीता काट कर किया। उद्घाटन के अवसर पर DSP, कुमार इन्द्र प्रकाश,के अलावा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
SP, मनोज कुमार,ने बताया की सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अबतक जिलांतर्गत लूट,डकैती, हत्या, चोरी,गृह भेदन,जैसे कई कांडों के उद्भेदन में सफलता मिली है।
DM,महेंद्र कुमार, ने बताया की विगत पांच महीने पहले से हीं सीसीटीवी कैमरा लोहिया चौक ट्रेफिक , महावीर चौक चौराहे,स्टेशन चौक चौराहे, पर लगाई गई थी।
आज पटेल चौक पर लगाई गई है। इससे काफी कांडों के उद्भेदन में पुलिस को मदद मिली है।
उन्होंने व्यवसायिक वर्ग के लोगों से भी अपील किया कि सभी व्यवसाय के लोग एक-एक सी सी टी वी कैमरा सड़क के दिशा में लगाएं।
जिससे शहरों एवं बाजारों में कुछ हद तक अपराधों पर नकेल कसा एवं अंकुश लगाया जा सके।

Related posts

नशे की हालत में चालक सहित दो सवारी गिरफ्तार

ETV News 24

16 फरवरी 2023 को भारत की जनवादी नौजवान सभा कल्याणपुर के बैनर तले भोला राय जी के अध्यक्षता में मुक्तापुर पंचायत भवन पर एक बैठक का आयोजन किया गया

ETV News 24

प्रखण्ड अध्यक्ष ज०द०यू० ने पंचायत प्रभारियों की सूची की जारी

ETV News 24

Leave a Comment