ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पूर्व सांसद की रिहाई का मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

महिषी,सहरसा

पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई को लेकर फ्रेंडस आफ आनन्द के कार्यकर्ताओं द्वारा पुनाच से गड़ौल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला साथ ही गड़ौल चौक पहुँचकर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इसी दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सांसद के छोटे पुत्र अंशुमान सिंह ने सरकार पर जमकर साधा निशाना ओर बोले कि जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को पिछले 14 वर्षों से निर्दोष होने के बाबजूद सरकार ने जेल के सलाखों में रखा गया।सरकार किसी का भी हो सिर्फ पूर्व सांसद आनन्द मोहन सिंह को वोट के लिए यूज करते रहे।पूर्व में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोले थे कि हमारे जितने भी साथी पूर्व में रह चुके सभी को इस बार चुनाव से पूर्व जेल की सलाखों से बाहर करेंगे लेकिन अभी तक जेल की सलाखों से बाहर नही निकाले गए,आगामी 2 महीना बाद चुनाव होने वाले है,अगर चुनाव से पूर्व आनन्द मोहन सिंह की रिहाई नही हुई तो सैकड़ो समर्थकों के साथ इस बार सरकार का विरोध करेंगे और सरकार को कुर्सी से हटा कर रहेंगे।आगामी समय मे वर्तमान सरकार आनंद मोहन की रिहाई नही किया तो हम अपनी भी उम्मीदवार खड़ा करेंगे।हालांकि आगामी समय मे पूर्व सांसद की पत्नी लबली आनन्द की चर्चा हो रही थी कि जदयू सीट से महिषी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी की बात को लेकर पूर्व सांसद के पुत्र अंशुमान सिंह ने बताया कि कोई भी सरकार आती है,सत्ता से पहले आनन्द मोहन को यूज करके फिर नही निकालते,यह सब झूठी ओर बनावटी बात है।अभी हमलोगों के परिवार में इस तरह की कोई बात की चर्चा नही हुई,अगर इस तरह की बात हो कि लबली आनन्द जदयू सीट से उम्मीदवार बने तो घर आकर हमारे परिवार के सदस्य से मिले।

Related posts

रवि पासवान ने किया प्रखंड नौहट्टा का दौरा, बाटा प्रधानमंत्री मोदी पत्रांक

ETV News 24

नए साल के जश्न पर शीतलहर की मार, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

ETV News 24

ओवरलोड सीमेंट लदा एक ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

ETV News 24

Leave a Comment