ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

गाइड लाइन के इंतजार में पूजा समिति के सदस्य

संवाददाता-मो०शमशाद आलम

करगहर-इस वर्ष देश दुनिया में फैले कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से अभी तक होने वाले सभी प्रकार के पूजा अर्चना व महोत्सव के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया जा चुका था,लेकिन अगले अक्टूबर माह में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई भी स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं किया है , जिस कारण पूजा समिति के सदस्य मां की पूजा अर्चना को लेकर उहापोह में है पूजा समिति के सदस्यों की माने तो मां की पूजा अर्चना के लिए कलश शोभायात्रा , प्रतिमा स्थापना , पूजा अर्चना करने की विधि व्यवस्था , पंडाल का निर्माण , सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई है और कहते हैं अगर सरकार पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए जो भी दिशा निर्देश दिया जाता है उसके अनुसार कार्य कर्म किया जाता जायेगा। लेकिन अभी तक सरकार ने शक्ति की देवी , की पूजा अर्चना करने के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से प्रखंड क्षेत्र के करगहर ,खरारी,बड़हर ,सहित दर्जनों गांव में मां की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना होती आ रही है, लेकिन अक्टूबर माह होने वाले शक्ति कि देवी , की पूजा अर्चना के लिए अभी तक सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है जिस कारण पूजा की तैयारी अधर में लटकी हुई है , अगर सरकार पूजा अर्चना के लिए गाइडलाइन जारी कर देती तो पूजा समिति सदस्य सहित आम श्रद्धालु भी इत्मीनान हो जाते।

Related posts

कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर 1 में आग लगने से एक घर जले गाय झुलस कर मरी

ETV News 24

समस्तीपुर के 29 थानों का बदला मोबाइल नंबर, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

ETV News 24

नवरात्र के प्रथम दिन माँ समान सुनैना देवी को अपने जीवन का 45 वा रक्तदान किया

ETV News 24

Leave a Comment