ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

शौचालय बने ही नहीं जिला बना ओडीएफ ग्राम प्रधानों द्वारा सरकारी धन का किया गया दुरुपयोग प्रधानव सचिव ही मालामाल जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

जिला प्रशासन के अधिकारी योगी सरकार को लगा रहे चूना

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर जनपद सीतापुर में सभीविकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय आज तक पूर्ण नहीं कराए गए हैं हर विकासखंड में शौचालय अधूरे बने पड़े हैं ग्राम प्रधानों द्वारा शौचालय ठेके पर बनाई गई हैंजो शौचालय बनी हुई है उनका प्रयोग नहीं हो रहा है इनका कोई भरोसा नहीं है कि कब गिर जाए इसलिए ग्रामवासी डर की वजह से शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं 4000से 5000 की लागत में शौचालय पूर्ण कराए गए हैं बाकी धन भ्रष्टाचार के चलते प्रधान व सचिव मिलकर शौचालय का धन हड़प लिया है भ्रष्ट अधिकारी इन प्रकरण को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं क्योंकि बंदरबांट में वहभी बराबर शामिल है भाजपा की योगी सरकार को लगाया जा रहा है चूना विकासखंड परसेंडी लहरपुर हरगांव मिश्रित सिधौली महमूदाबाद किसी भी विकासखंड मैं आज तक शौचालय पूर्ण नहीं कराए गए हैं 25% शौचालय बने हैं 25% शौचालय अधूरे हैं 50% शौचालय पूरी तरह से गायब हैं तब भी जिला ओडीएफ घोषित है भाजपा की योगी सरकार मैं यह हैकार्य करने का तरीका जनता त्रस्त अधिकारी मस्त जिला प्रशासन की शिथिलता के कारण शौचालय पूर्ण नहीं हो सके हैं जिला प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार में शामिल लग रहा है

Related posts

मछरेहटा ब्लाक में कंदुवापुर पंचायत में पैसे की खनखनाहट में विकास नाममात्र

ETV News 24

तालाबों में पानी नहीं जानवर पंछी प्यास से तड़प रहे बरसात में ऐसा हाल

ETV News 24

सेंट बी पी एस के 3 छात्र नवोदय विद्यालय में चयनित/ फूल मालाएं पहनाकर छात्रों का हुआ उत्साहवर्धन

ETV News 24

Leave a Comment