ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

अभिनेता सुशांत आत्महत्या प्रकरण में सफलता की बधाई

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – बिहारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हाईप्रोफाइल आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई की जाँच एवं ठोस कार्रवाई होने की कामना से मुख्यमंत्री बिहार एवं देश के जनता को इस प्रकरण को अंजाम तक पहुँचने में सहयोग देने का आभार जिनके साझा प्रयासों से ऐसा होना संभव हुआ है। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश जदयू की अहम बैठक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के अध्यक्षता में कोरोना संबंधी पाबंदियों के साथ कैंप कार्यालय 21 अंबेडकर मार्केट पर हुई जिसमें पारित प्रस्ताव में नेट और जेईई परीक्षाओं को कराने पर विपक्ष द्वारा विरोध की निंदा की गई तथा कहा कि महज राजनीतिक विरोध छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ साबित होगा अब जब करो ना महामारी के साथ सावधानी पूर्वक विकास कार्यों को अंजाम देने में ही समझदारी है तो ऐसा क्यों कोरोना पीड़ितों के जाँच इलाज एवं सहायता प्रक्रिया दुरुस्त किया जाए एवं बढ़ाया जाए सुल्तानपुर में सांसद निधि से बना हुआ इमरजेंसी सुविधाओं को चलाने की भी व्यवस्था करें वेंटीलेटर आदि उपकरणों को चलाने वाले ऑपरेटरों की व्यवस्था हो साथ ही ट्रामा सेंटर को भी संचालन में तत्काल प्रभाव से लाना चाहिए बाजारों को सावधानी के साथ एक सप्ताह में 6 दिनों तक खोलने की व्यवस्था होना चाहिए ऐसे व्यापारियों एवं कारोबारियों की माँगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे सरकार फुटपाथ विक्रेताओं की सहायता मिलने का हम स्वागत करते हैं। किन्तु छोटे स्थाई कारोबारी रोजगार एवं कारोबारियों को खासकर नान इनकम टैक्स पेई को भी सहायता की घोषणा किया जाए लगातार लाॅक डाउन से उनके हालात बद से बदतर हो गए हैं । प्रदेश के संविदा खेल प्रशिक्षकों के हालात का भी संज्ञान ले उत्तर प्रदेश सरकार लगातार लॉकडाउन ने उनके हालात खराब कर दिया है। और प्रतिदिन समाचार पत्र उनकी समस्याओं से रंगे रहते हैं किसानों को धान की खेती के लिए यूरिया खाद की किल्लत है । दावों के विपरीत हालात खराब है। किसानों को यूरिया समुचित दर पर उपलब्ध कराया जाए प्रदेश भर में एटीएम गार्ड एवं अन्य सेवा में लगे गार्डों के साथ बहुत ही भेदभाव पूर्ण व्यवहार हो रहा है। विगत कई महीनों से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें वेतन दिला कर भुखमरी और कुपोषण से मुक्त किया जाए वही कानून व्यवस्था संबंधी शासन के प्रयासों से तो हम सहमत हैं किंतु हत्या एवं बलात्कार लूट जैसे अपराधों में खास कमी ना हो ना घोर चिंता का विषय है हालत दुरुस्त करने हेतु पुलिसिंग को और प्रभावशाली एवं पारदर्शी बनाया जाए तथा ईमानदारी एवं समर्पित ढंग से सेवा देने वाले पुलिस वालों को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने से हालात जल्द ठीक होंगे ऐसा हमारा मानना है । अभी तो मात्र पर आयोजित जुगाड़ू प्रयासों से आउट आफ टर्न प्रमोशन देने से स्थिति और बिगड़ी है। जिसके फलस्वरूप घटनाओं पर प्रभावी लगाम नहीं लग पा रहा है कोरोना महामारी के कारण अवसाद के भी गंभीर समस्याएं बढ़ गए हैं। जिस पर रोकथाम के उपाय अपनाने हेतु सरकार को फेसबुक ट्विटर एवं अन्य इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काउंसलर को उपस्थित करना चाहिए जिन से जुड़कर लोग लाभ ले सके साथ ही प्रशासन एवं शासन अन्य उपायों को भी अपनाएँ जिससे लोगों की इम्युनिटी बन सके क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ने का एक सर्वश्रेष्ठ उपाय इम्यूनिटी को दुरुस्त करना भी है इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक स्वर से प्रस्ताव का समर्थन किया एवं जनहित के लिए सदेव सहयोग एवं संघर्ष का संकल्प भी व्यक्त किया सर्वश्री प्रदेश महासचिव योगेश चंद्र सोनी प्रदेश सचिव अंजनी कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अजय कसौधन युवा जदयू अध्यक्ष प्रशांत सगीर प्रमोद सिंह डॉक्टर रामनाथ मिश्रा जिला महासचिव ठाकुर अशोक सिंह मारोठिया कुलदीप त्रिपाठी शुभम वर्मा संतोष आदि मौजूदो रहे।

Related posts

कोरोना के नाम पर लूटी जा रही जनता,जनता त्रस्त सरकार मस्त

ETV News 24

बस सड़क हादसे में इकलौते पुत्र अंकुर यादव की मौत

ETV News 24

श्री खाटू श्याम जी का मनाया गया जन्मोत्सव

ETV News 24

Leave a Comment