ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

भूमिहीनों के बीच लालकार्ड वितरित

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर | प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०असलम व अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव के द्वारा किया गया लाल कार्ड का वितरण। प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित भूमिहीनों को पांच पांच डीसमिल जमीन मुहैया कराया गया।चयनित भूमिहीन लाभार्थियों में करूप गांव के सुदर्शन शर्मा पिता -संतोष भगत,अरूही गांव के सिखु सोनकर पिता -गुलाब भगत ,और भिखारी बिंद पिता कादिर बिंद,बभनी गांव के ददन यादव पिता हरिनंदन यादव सहित चार भूमिहीन परिवारों को उनके गांव में आवास निर्माण हेतु उपलब्ध सरकारी जमीन पर जमीन बंदोबस्त संबंधित लाल पर्चा का वितरण किया गया। अंचलाधिकारी ने बताया की यह सभी भूमिहीन परिवार अपने अपने गांव में बहुत वर्षों पूर्व से रहते थे जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं थी, जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका आवास निर्माण नहीं हो पा रहा था। जिन्हें सरकारी निर्देश पर गृहस्थल योजना के अंतर्गत जमीन का लाल कार्ड बना कर दिया गया है।

Related posts

जान से मारने की नीयत से किया प्रहार

ETV News 24

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली का उड़ा रही है धज्जियां

ETV News 24

मानव कल्याण को लेकर श्री सुंदरकांड का पाठ

ETV News 24

Leave a Comment