ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

कोरोना संक्रमण का असर माँ गोमती की आरती पर भी

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – 25 अगस्त को लॉकडाउन के पाँच माह पूरे हो गए इस दरमियान काफी कुछ बदला है । और आठ वर्षों से माँ गोमती के पावन तट पर होने वाली आदि गंगा माँ गोमती की आरती भी इससे अछूती नहीं रही, जहाँ आरती के वक्त एक हजार से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा होते थे वहाँ अब सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को आरती करने की अनुमति गोमती मित्र मंडल द्वारा प्रदान की जाती है। लॉकडाउन के ठीक पहले रविवार की आरती का दृश्य और 23 अगस्त को हुई आरती का दृश्य अपने आप काफी कुछ कह देता है,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,आरती आयोजक वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने संयुक्त रूप से बताया की सभी गोमती मित्र मां गोमती से यही प्रार्थना करते हैं। कि शीघ्र ही देश को इस वैश्विक महामारी से मुक्ति मिले और सीता कुंड धाम पर होने वाली माँ गोमती की आरती भी अपने पुराने वैभव को प्राप्त कर सके।

Related posts

अज्ञात महिला की लाश नहर में मिली

ETV News 24

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लिखा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र बच्चों की स्कूल फीस माफ हो शिक्षकों और कर्मचारियों को आर्थिक सहायता दे सरकार

ETV News 24

आला अधिकारियों द्वारा अवलोकन करने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

ETV News 24

Leave a Comment