ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

किसान-मजदूरों के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार
ताजपुर
भाकपा-माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉ बलिंदर साइकिया, किसानों - मजदूरों के संघर्ष
की बुलंद आवाज़ कामरेड अखिल गोगोई को बिना शर्त रिहा करने एवं किसानों के मुआवजा के लिए संघर्ष करने वाले किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा को दिल्ली पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे मे फंसाने की साजिश के खिलाफ अपने देशव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर मोतीपुर पैक्स के पास प्रतिरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया तथा राजदेव प्रसाद सिंह, टुनटुन दास, देवन सहनी, श्यामचन्द्र दास, संजय दास, अनिल दास, लाल बहादुर सिंह, बिरेंद्र कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया.
बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान-मजदूरों के हित में जो आंदोलन कर रहे हैं, सरकार की कारगुजारियों का पोल खोल रहे हैं, सरकार के तानाशाही, गैर संवैधानिक एवं और लोकतांत्रिक रवैया को उजागर कर रहे हैं, जानबूझकर मोदी सरकार द्वारा वैसे नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के किसान-मजदूर, छात्र- नौजवान सरकार के तानाशाही के खिलाफ आजादी की आंदोलन की तरह जान देकर भी लड़ाई को मजबूत करेगी. उन्होंने तमाम गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

Related posts

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कल्याणपुर की बैठक कामरेड ओम नारायण झा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ

ETV News 24

मां-बेटी की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत,दोनों की हुई पहचान

ETV News 24

शेखपुरा विद्युत कार्यालय में धूम धाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment